अंबाला कवरेज@चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस ने सिरसा जिले में पानी के टैंकर से लाखों रुपए का 190 किलोग्राम डोडा पोस्त समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि उनके सप्लायर की तलाश जारी है।
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम गश्त व चेकिंग के दौरान टी-पॉइंट बाजेकां रोड सिरसा क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान फतेहाबाद की तरफ से एक स्वराज ट्रैक्टर अपने पीछे पानी का टैंकर लिए आता दिखाई दिया। पुलिस पार्टी को देखकर ट्रैक्टर पर सवार दोनों व्यक्तियों ने ट्रैक्टर को बीच सडक़ पर रोककर भागने की कोशिश की। शक के बिनाह पर उक्त व्यक्तियों को काबू कर राजपत्रित अधिकारी बीडीपीओ को मौके पर बुलाकर उनकी उपस्थिति में ट्रैक्टर व पानी के टैंकर की तलाशी ली गई। इस दौरान पानी के टैंकर से 190 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ। ambala today news पढ़िए खबर: हरियाणा पुलिस ने पानी के टैंकर से लाखों रुपए का 190 किलोग्राम डोडा पोस्त किया बरामद
पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान करण कुमार निवासी पनिहारी हाल फ्रैंड्स कॉलोनी सिरसा व रणजीत सिंह उर्फ सेवक सिंह निवासी पनिहारी जिला सिरसा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा और रिमाण्ड अवधि के दौरान डोडा पोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। ambala today news पढ़िए खबर: हरियाणा पुलिस ने पानी के टैंकर से लाखों रुपए का 190 किलोग्राम डोडा पोस्त किया बरामद
ambala today news हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत सिंह ने इन कैदियों की रिहाई को लेकर दिया बड़ा ब्यान