अंबाला कवरेज @ अंबाला। उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि जिले में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं किया जायेगा। माईनिंग विभाग के साथ-साथ जो भी सम्बन्धित विभाग अवैध खनन को रोकने के दृष्टिगत कार्रवाई करता है, तो उसे तुरंत कार्यरूप में परिणत करें और की गई कार्रवाई बारे उपायुक्त कार्यालय को भी अवगत करवाया जाये। इस विषय को लेकर किसी प्रकार की कोई भी ढीलाई सहन नहीं की जायेगी। उपायुक्त आज अवैध खनन को रोकने सम्बन्धी विषय के दृष्टिगत अपने कार्यालय में अधिकारियों की एक बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। उपायुक्त ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए माईनिंग विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अवैध खनन के तहत जो भी कार्रवाई उन द्वारा की जा रही है उसकी रिपोर्ट अगली बैठक में देना सुनिश्चित करें। जिला खनन अधिकारी अनिल कुमार ने उनके विभाग द्वारा की जा रही कार्रवाई बारे उपायुक्त को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विगत 6 माह में विभाग द्वारा 49 वाहन पकड़े गये, उनके खिलाफ चालान करते हुए 21 लाख 76 हजार 275 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई। इसके अलावा विभाग द्वारा सम्बन्धित के खिलाफ अवैध खनन सम्बन्धी विषय को लेकर 36 एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई अमल में लाई गई। उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2019-20 के दौरान कुल 128 वाहन सीज किये गये थे।ambala today news: पढ़िए खबर: अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं होगा, अंबाला डीसी विक्रम सिंह ने अधिकारियों को दिए यह निर्देश
ambala today news: पढ़िए खबर: सौ निगम कर्मचारियों ने सफाई कर शहर के पार्कों को किया चकाचक
उल्लेखनीय है कि अवैध खनन रोकने सम्बन्धी विषय को लेकर आयोजित बैठक में आज पिछले 6 मास में अवैध खनन सम्बन्धी विषय को लेकर किये गये कार्यों की समीक्षा की गई। अम्बाला के नारायणगढ़ उपमंडल में की गई कार्रवाई बारे पूरा ब्यौरा लिया गया। जिला में ओवरलोडिड की समस्या के निजात सम्बन्धी विषय को लेकर भी चर्चा की गई। टांगरी नदी के साथ लगते गंाव जटवाड, बूडाखेड़ा, रायवाली, गनीखेड़ा क्षेत्र में अवैध खनन सम्बन्धी विषय को लेकर भी खनन अधिकारी से की गई कार्रवाई बारे जानकारी हासिल की गई। इसके अलावा बेगना नदी के साथ लगते गांव छोटी कोहड़ी, बड़ी कोहड़ी, नगौली, कुराली क्षेत्र में अवैध माईनिंग सम्बन्धी विषय को लेकर भी उपायुक्त ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये तथा कहा कि कहीं भी अवैध माईनिंग नही होनी चाहिए और यदि कहीं ऐसा होता पाया गया तो इसके लिये सम्बन्धित अधिकारी खुद जिम्मेदार होंगे। उन्होंने सम्बन्धित एसडीएम को भी निर्देश दिये कि वे समय-समय पर अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध खनन विषय को लेकर पैनी नजर रखें। मौके पर उपस्थित डीएसपी अनिल कुमार को भी कहा कि वे अपने अधीन आने वाले पुलिस स्टेशनों को इस विषय को लेकर समय-समय पर निर्देश भी देते रहें और स्वंय भी चैकिंग करें।
बैठक में एसडीएम हितेष मीणा, एसडीएम गिरीश चावला, एसडीएम नीरज कुमार, एसडीएम दिलबाग सिंह, माईनिंग अधिकारी अनिल कुमार, डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।ambala today news: पढ़िए खबर: अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाशत नहीं होगा, अंबाला डीसी विक्रम सिंह ने अधिकारियों को दिए यह निर्देश