Ambala today news: पढ़िए खबर: जशनदीप सिंह रंधावा ने संभाला अंबाला पुलिस अधीक्षक का कार्यभार, बोले  भ्रष्टाचार तथा अपराध में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा

अंबाला कवरेज @ अमित कुमार। श्री जशनदीप सिहँ रंधावा भा0पु0से0 ने पुलिस अधीक्षक, अम्बाला का कार्यभार सम्भाला। इससे पहले वह पुलिस अधीक्षक सोनीपत में नियुक्त थे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार तथा अपराध में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी, मेरा प्रयास रहेगा कि मेरी नियुक्ति के दौरान जिला अम्बाला भ्रष्टाचार व अपराध मुक्त रहे। जिला पुलिस अम्बाला मेें सुरक्षा के लिए जो पी.सी.आर., मोटर साईकिल राईडर, डायल 112 से सम्बन्धित गड़ियाँ व नाके लगाए गए हैं, उनके कार्यों की समीक्षा करके उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से और भी प्रभावशाली बनाया जाएगा। साईबर क्राईम से बचने के लिए आम नागरिकों को जागरूक करने हेतू विशेष अभियान चलाया जाएगा। साईबर क्राईम बारे जागरूक बनें नागरिक, जागरूकता ही साईबर क्राईम से बचने का एकमात्र उपाय है।  पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने कहा कि अम्बाला में नशे का कारोबार करने वाले व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा। यदि किसी व्यक्ति को नशे की तस्करी में संलिप्त पाया गया तो उनके विरूद्व कानूनी कार्यवाही की जाएगी।  उन्होंने आम नागरिकों विशेषकर युवावर्ग से अपील करते हुए कहा कि वह नशे से दूर रहें। नशा एक सामाजिक बुराई है जो युवा वर्ग को दीमक की तरह खा रहा है। युवा वर्ग अक्सर 16-30 वर्ष की आयु में नशे का शिकार होते है और नशे के चक्रव्यूह में फंस जाते है। बच्चों को जब तक घर से पैसे मिलते रहते है, तब तक वह चोरी छिपे नशे का सेवन करता रहता है, ड्रग्स खरीदता है और जब घर से पैसे मिलने बन्द हो जाते है तो वह छोटीमोटी चोरी करना शुरू कर देता है और अपराध की दुनिया में प्रवेश कर जाता है। पुलिस आंकड़ों के अनुसार अधिकतर अपराधिक मामलों का कारण नशा ही पाया जाता है। इस बुराई को समाप्त करना हम सब का उत्तरदायित्व बनता है। पुलिस अधीक्षक, अम्बाला ने कहा कि महिला विरूद्ध होने वाले अपराधिक मामलों में तुरन्त कार्यवाही की जाएगी। महिला हैल्पलाईन व दुर्गाशक्ति से सम्बन्धित पी0सी0आर0 को महिला विरूद्ध अपराधों में तुरन्त सहायता प्रदान के लिए प्रभावशाली बनाया जाएगा। पी0ओ0/बेलजम्परों की धरपकड़ के लिए विशेष कदम उठाए जाएगें। । इसके अतिरिक्त जिन स्थानों पर यातायात अवरूद्ध रहता है, उन कारणों का पता लगाकर, योजनाबद्ध तरीके से त्रुटियों को दूर किया जाएगा ताकि जिला पुलिस अम्बाला में यातायात सुचारू रूप से चलता रहे और आम नागरिकों को परेशानी का सामना न करना पड़े। पुलिस अधीक्षक, अम्बाला ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए अपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों की सूचना तुरन्त पुलिस को दें नागरिक, जिससे उनके खिलाफ समय रहते उचित कार्यवाही करके किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होनें यह भी कहा कि पुलिस और आमजन के बीच बेहतर तालमेल अनिवार्य है, आमजन के सहयोग से पुलिस अपराधिक मामलों से सम्बन्धित कार्यो को और भी अच्छे ढंग से कर सकती है।Ambala today news: पढ़िए खबर: जशनदीप सिंह रंधावा ने संभाला अंबाला पुलिस अधीक्षक का कार्यभार, बोले  भ्रष्टाचार तथा अपराध में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा

Ambala today news: पढ़िए खबर: मेरी डोली मेरे अंगना मुझे मेरे बचपन की याद दिलाता है अर्चना दमोहे

Leave a Comment

और पढ़ें