Ambala today news: पढ़िए खबर:  इस शो में मेरा किरदार कॉम्‍प्‍लेक्‍स होने के साथ ही मजेदार भी है यह कहना है सोनी सब के ‘शुभ लाभ- आपके घर में’ के वैभव यानि आशय मिश्रा का

अंबाला कवरेज @ मुंबई।

शुभ लाभ- आपके घर मेंका हिस्‍सा बनना कैसा लग रहा है?

इस अनूठे शो का हिस्‍सा बनना बेहतरीन लग रहा है, जिसके कलाकार इतने खूबसूरत हैं। इस नये सफर की शुरूआत को लेकर मैं उनकी तरह ही रोमांचित हूँ। इसके अलावा, मैं उन सभी का बहुत आभारी हूँ, जिन्‍होंने मुझे इस शो का हिस्‍सा बनने और वैभव जैसा जटिल किरदार निभाने का मौका दिया। इसके बारे में सुनकर मैं बहुत उत्‍सहित हो गया था। इस चुनौतीपूर्ण समय में भी काम करना आशीर्वाद जैसा है।

 इस शो में अपने किरदार वैभव के बारे में हमें कुछ बताइये। यह दूसरों से अलग कैसे है?

वैभव अपने परिवार का सबसे छोटा सदस्‍य है और इस कारण मिलने वाले सभी फायदों का मजा लेता है। पढ़े-लिखे और स्‍मार्ट वैभव का अपनी माँ के साथ रिश्‍ता बड़ा खूबसूरत है और परिवार के सभी सदस्‍य उसके दिल में बसते हैं। वैभव को उसका रूख परिभाषित करता है, जो आराम पसंद है। वह आलसी है और आसानी से काम नहीं करता है, बल्कि टालता है। आलस से भरी अप्रोच के कारण वह असहज और कठिन स्थितियों में फंस जाता है।

 इस किरदार की कौन-सी बात आपको सबसे ज्‍यादा उत्‍साहित करती है?

इस किरदार को निभाने की चुनौती मुझे सबसे ज्‍यादा रोमांचित करती है। वैभव आलसी है, लेकिन आलसी आदमी के किरदार को आलस से नहीं निभाया जा सकता। काम के मामले में यह उसका अप्रोच है कि वह रिस्‍पॉन्सिव नहीं है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह गैर-जिम्‍मेदार है। इस समय मैं वैभव को जानने और उसके जैसा जीने के लिये अपनी सबसे अच्‍छी कोशिश कर रहा हूँ। मुझे यकीन है कि दर्शक मेरे परफॉर्मेंस को हमेशा की तरह पसंद करेंगे और प्‍यार देंगे।Ambala today news: पढ़िए खबर:  इस शो में मेरा किरदार कॉम्‍प्‍लेक्‍स होने के साथ ही मजेदार भी है यह कहना है सोनी सब के ‘शुभ लाभ- आपके घर में’ के वैभव यानि आशय मिश्रा का

Ambala today news: पढ़िए खबर: सोनी सब के वागले की दुनिया में 2000 रुपये के नोट का रहस्‍य क्‍या है

 क्‍या वैभव के किरदार में जान डालने के लिये आपने कोई खास तैयारी की है?

हाँ, बिलकुल। अगर आप फिजिकल अपीयरेंस की बात करें, तो एक लुक को फाइनलाइज करने के बाद मैंने अपने बाल कटवाए थे। हम थोड़ी बढ़ी हुई दाढ़ी वाले लुक पर सहमत हो गये थे। और इस किरदार को बनाने के लिये मैंने डायरेक्‍टर और अपने को-एक्‍टर्स के साथ कई बार रीडिंग्‍स की थी, ताकि वैभव की बारीकियों को सही तरीके से अपना सकूं।

जब आपने पहली बार अपने किरदार के बारे में पढ़ा, तब आपका रियेक्‍शन कैसा था?

वैभव का किरदार हर किसी के लिये बहुत रिलेटेबल है, वह एक ऐसा शख्‍स है जो अपनी जिन्‍दगी को समझने की कोशिश कर रहा है। हम सभी की जिन्‍दगी में एक वैभव है। उसका खुद के साथ संघर्ष, यह जानते हुए कि आलसी होना उसके काम नहीं आएगा, इस किरदार को जटिल लेकिन मजेदार बनाता है।

 इस शो के कॉन्‍सेप्‍ट पर आपके विचार क्‍या हैं?

इस शो का कॉन्‍सेप्‍ट एक मध्‍यमवर्गीय परिवार, उनके सपनों, आकांक्षाओं और उनकी जिन्‍दगी के उतार-चढ़ावों पर आधारित है। इसमें वह सब-कुछ है, जो हममें से ज्‍यादातर लोगों के साथ कभी न कभी हुआ है, लेकिन इस शो को अलग बनाता है इसका बेजोड़ कॉन्‍सेप्‍ट, जो दर्शकों को बांधे रखेगा। इस शो का कॉन्‍सेप्‍ट जिन्‍दगी की सच्‍चाई और ईश्‍वर की मौजूदगी के बीच टिका है, जिसे हम या तो हल्‍के में लेते हैं या पूरी तरह नजरअंदाज कर देते हैं।

 आप गीतांजली टि‍केकर, नासिर खान और छवि पांडे जैसे कुछ टैलेंटेड को-एक्‍टर्स के साथ काम कर रहे हैं। उनके साथ काम करना अब तक कैसा रहा?

अगर आपके साथ इतने खूबसूरत और प्‍यारे को-एक्‍टर्स हों, जो बहुत स्‍नेही और स्‍वागत करने वाले हों, तो आधा काम वहीं हो जाता है। मेरा मानना है कि यह मुझे सिखाने वाला अनुभव होगा और मैं केवल उनसे सीखने और उनके साथ काम करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।

कोई मंत्र, जिस पर आपको भरोसा या विश्‍वास हो?

मुझे अपना होमवर्क अच्‍छी तरह से करने पर भरोसा है, ताकि मेरे द्वारा निभाया जाने वाला किरदार मेरा ही विस्‍तार बन जाए।

अपने फैंस/ दर्शकों के लिये कोई संदेश?

मेरे सभी फैंस और दर्शक हमारा शो देखते रहें और अपना प्‍यार तथा शुभकामनाएं हमें देते रहें। मैं एक बार फिर आपको धन्‍यवाद देना चाहूंगा, क्‍योंकि मेरा मानना है कि आप हैं तो हम हैं।

आशय मिश्रा को वैभव तोशनीवाल की भूमिका में देखिये सोनी सब के शुभ लाभ- आपके घर में’, प्रत्‍येक सोमवार से शनिवार, रात 9:30 बजेAmbala today news: पढ़िए खबर:  इस शो में मेरा किरदार कॉम्‍प्‍लेक्‍स होने के साथ ही मजेदार भी है यह कहना है सोनी सब के ‘शुभ लाभ- आपके घर में’ के वैभव यानि आशय मिश्रा का

Ambala today news: पढ़िए खबर: शरद नवरात्र के बाद 19 अक्तूबर को शरद पूर्णिमा और भी चमत्कारिक खीर को औषधि बना कर खाएं: मदन गुप्ता स्पाटू

Leave a Comment

और पढ़ें