ambala today news पढ़िए खबर:रतनलाल कटारिया ने किया दावा प्रतिदिन एक लाख से अधिक घरों में नल से जल पंहुचा रहे, आगामी एक साल में इतने करोड़ घरों में नल से जल योजना से जोड़ा जाएगा

अम्बाला/ यमुनानगरकेन्द्रीय जल शक्ति एवं न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रतन लाल कटारिया ने पंचकूला स्थित जिला सचिवालय के सभागार में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना कार्यक्रम के जीयो टैगिंग मोबाईल एप को लांच किया। जलशक्ति मंत्री ने वीडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से देश भर के अलग अलग राज्यों से 99 बड़ी व मध्यम ंिसंचाई प्रोजेक्टस को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस प्रकार अधिकतम कामों को डिजिटल मॉड पर करते रहेंगे और किसानों के लिए यह सिंचाई योजनाएं गेम चेंजर साबित होंगी।  उन्होंने कहा कि पूर्व प्रंधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों को साकार करने के लिए 30 नदी जल योजनाएं भी शुरू की गई है जिनसें युपी की बेतवा और एमपी की नदियोंं को आपस में जोड़ती है। उन्होंने कहा कि देश में 4.1 प्रतिशत ही जल है। इन योजनाओं के पूरा होने से अपने देश की कृषि योजनाओं को पूरा करने में सक्षम होंगे। इसके अलावा वर्ष 2024 तक हर घर में जल से नल पहुंचाने का लक्ष्य भी पूरा कर लेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन एक लाख से अधिक घरों में नल से जल पंहुचा रहे हैं ओर आगामी एक साल में दो करोड़ घरों में नल से जल योजना से जोड़ा जाएगा। इसके लिए भूजल योजना भी शुरू की गई है जिसके माध्यम से 7 राज्यों में 6 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएगें। इनमें से कुछ प्रोजेक्टस पूरे कर लिए गए हैं तथा बाकि पर अलग अलग स्तर पर काम चल रहा है। सभी प्रोजेक्टस की प्रगति को हमारा मंत्रालय लगातार ट्रेक कर रहा है और इन्हें समयबद्व तरीके से पूरा करने के लिए मंत्रालय पूरी से प्रयासरत है। ambala today news पढ़िए खबर:रतनलाल कटारिया ने किया दावा प्रतिदिन एक लाख से अधिक घरों में नल से जल पंहुचा रहे, आगामी एक साल में इतने करोड़ घरों में नल से जल योजना से जोड़ा जाएगा

ambala today news राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा प्रदेश के इतने लाख लोगों को मिल रही पैंशन, पढ़िए पूरी रिपोर्ट क्या है पूरा पैशनधारकों का डाटा

श्री कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार सरकार के कार्यो में पारदर्शिता लाने व समयबद्व तरीके से शीघ्रता सेपूरा करने के लिए डिजिटल इंडिया कार्यक्रम शुरू गया है। इसी क्रम में मंत्रालय में भी डिजिटल इंडिया के तहत अधिक से अधिक डिजिटलाईजेशन करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा फाईलें ई आफिस पर प्रोसेस की जा रही है और जहां तक सम्भव हो पा रहा है डिजिटल तथा ई प्लेटफार्म मोड पर अधिक से अधिक कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मंत्रालय की ओर से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के  एआईबीपी कम्पोंनेट कार्यक्र्रम में अंतर्गत अधूरे प्रोजेक्टस को बेहतर तरीके से ट्रेक करने के लिए जीयोटेंिगक मोबाईल एप के लांच होने से सभी प्रोजेक्ट वास्तविक निर्धारित समय में पूरा करने से मदद मिलेगी जिससे ये सभी कार्यक्रम जल्दी से जल्दी पूरे होंगे और इनका लाभ सभी हितधारकों को जल्दी मिल पाएगा। उन्होंने मंत्रालय तथा सीडब्लू सी के सभी अधिकारियों और भास्कराचार्य इस्टीच्यूट आफ स्पेस एपलीकेशन एण्ड जीओ इन्फोरेशन का इस मोबाईल एप को तैयार करने पर आभार जताया। ambala today news पढ़िए खबर:रतनलाल कटारिया ने किया दावा प्रतिदिन एक लाख से अधिक घरों में नल से जल पंहुचा रहे, आगामी एक साल में इतने करोड़ घरों में नल से जल योजना से जोड़ा जाएगा

ambala today news उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा अब सभी को समझ आ गया, एमएसपी पर भ्रम पैदा करना विपक्षियों का दुष्प्रचार

Leave a Comment

और पढ़ें