Ambala today news: पढ़िए खबर: वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम यूएलबी निदेशक ने बैठक लेकर निगम अधिकारियों को दिए निर्देश

अंबाला कवरेज @ यमुनानगर। शहरी स्थानीय निकाय निदेशक द्वारा सभी नगर निकायों की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक ली। बैठक में यूएलबी निदेशक ने राष्ट्रीय  शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के तहत आने वाले विषयों पर निगमायुक्त अजय सिंह तोमर, उप निगम आयुक्त अशोक कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने एनयूएलएम के तहत आने वाले विषयों सेल्फ हेल्प ग्रुप, पीएम स्वनिधि, एनडीसी पोर्टल, प्रॉपर्टी टैक्स व अन्य विषयों पर चर्चा कर फीडबैक लिया। बैठक में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर्स को दिए जाने वाले 10 व 20 हजार के लोन शीघ्र आवंटित करने व प्रत्येक सप्ताह में दो दिन के लिए कैंप लगवाने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि के तहत लगाए जाने वाले इन कैंपों के बारे में संबंधित विधायक, महापौर, वरिष्ठ उप महापौर, उप महापौर व पार्षदों को अवगत करवाया जाए। इन कैंपों का अधिक से अधिक प्रचार व प्रसार किया जाए, ताकि अधिक से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स पीएम स्वनिधि योजना का लाभ उठा सके। इसके अलावा निदेशक ने मुख्यमंत्री द्वारा जारी किए गए विशेष पत्र की चर्चा की गई। जिसमें निगम एरिया की सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त करने के आदेश दिए गए। वहीं, एनडीसी पोर्टल पर चर्चा करते हुए सभी लंबित मामलों का शीघ्र समाधान करने के आदेश दिए गए। मौके पर उप निगम आयुक्त अशोक कुमार, जेडटीओ अजय वालिया, सीपीओ नवीन कुमार, सचिव सुरेंद्र मलिक, एटीपी दीपक सुखीजा, राहुल आदि मौजूद रहे। Ambala today news: पढ़िए खबर: वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम यूएलबी निदेशक ने बैठक लेकर निगम अधिकारियों को दिए निर्देश

Leave a Comment

और पढ़ें