नारायणगढ़/शहजादपुर- कुरूक्षेत्र से सांसद नायब सैनी ने स्व. किसान भरत सिंह राणा बड़ागढ को श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि हलके की जनता ने जिन्हें विधानसभा में भेजकर मान सम्मान बख्शा है वे ही लोग आज खुलकर राजनैतिक स्वार्थवश उन असामाजिक तत्त्वों/गुंडों की मदद कर रहे है जोकि किसान भरत सिंह राणा की मृत्यु के जिम्मेवार है। सांसद नायब सैनी स्व. किसान भरत सिंह राणा की हनुमान वाटिका नारायणगढ में आयोजित शोक सभा में श्रद्धाजंलि देने आये किसानों व भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोंधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चाहिए तो ये था कि पूर्व विधायक रामकिशन गुर्जर किसान भरत सिंह राणा की मृत्यु के जिम्मेवार लोगों की पैरवी करने की बजाय किसान भरत सिंह राणा के परिवार को दु:ख की इस घड़ी में ढांढस बंधाकर किसान हितैषी होने का परिचय देते। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को शांतिपूर्वक तरीके से अपनी बात रखने का अधिकार है, चाहे वह पक्ष है या विपक्ष। दोनो की बात सुनकर फैसला जनता को करना होता है। लेकिन गत 14 अक्तूबर को कृषि कानूनों के समर्थन में किसानों एवं भाजपा द्वारा निकाली जा रही ट्रैक्ट्रर यात्रा के दौरान जिस प्रकार से चढूनी ग्रुप तथा कांग्रेस आदि के गुंडों ने तांडव किया और ट्रैक्ट्रर यात्रा को रोक कर अभद्र भाषा का प्रयोग करना, ट्रैक्ट्ररों को नुकसान पहुंचाना व यात्रा में शामिल किसानों के साथ हाथा-पाई करना जैसा कार्य कोई भी किसान नहीं कर सकता है। उन्होने कहा कि विपक्ष में रहते हुए हमने भी जनहित के मुद्धों पर प्रदर्शन किये है लेकिन कभी भी इस प्रकार की न तो गुंडा गर्दी की और न ही देखी। जिस प्रकार से विगत दिवस नारायणगढ में ट्रैक्ट्रर यात्रा के दौरान किसान के नाम पर की गई है। उन्होंने कहा कि वे भी नारायणगढ हलके से 5 साल तक विधायक रहे है और इस दौरान उन्होंने पक्ष-विपक्ष का जो भी व्यक्ति आया उसकी बात को सुन कर उसकी समस्या का समाधान करवाया। उन्होने कहा कि अब जिन्हें हलके की जनता ने जिम्मेवारी सौंपी है वे लोगों को यह बताये कि वे गुंडों के साथ है या किसानों के साथ है। उन्होने कहा कि हलके की शांति व्यवस्था को किसी को भी भंग नहीं करने दिया जाएगा। स्व. किसान भरत सिंह के परिवार को न्याय मिले और जो भी इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपित लोग है उन्हें सजा मिले इन प्रयासों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सांसद नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बनाये गये इन तीन नये कृषि कानूनों से किसानों को आर्थिक आजादी मिली है। उन्होंने कहा कि स्व. किसान भरत सिंह ने भी सदैव किसानों से जुडी समस्याओं को उठाने और समाधान करवाने में अपना पूरा जीवन लगा दिया था। वे तथा भाजपा दु:ख की इस घड़ी में स्व. किसान भरत सिंह के परिवार के साथ है और जो भी मदद होगी वह परिवार की सरकार से करवाई जाएगी। ambala today news पढ़िए खबर: कुरूक्षेत्र सांसद नायब सैनी ने चंढुनी ग्रुप, कांग्रेस को लेकर दिया बड़ा ब्यान स्व. किसान भरत सिंह के आरोपित को मिले सजा इन प्रयासों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी
इस अवसर पर भाजपा जिला प्रधान राजेश बतौरा ने स्व. किसान भरत सिंह राणा को श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि किसान भरत सिंह पार्टी के प्रति सर्मिपत कार्यकर्ता थे। जिन्होंने सदैव पार्टी हित में काम किया। संगठन दु:ख की इस घड़ी मे परिवार के साथ है। उन्होने कहा कि सरकार से भी अनुरोध किया गया है कि किसान भरत सिंह राणा के परिवार की आर्थिक मदद की जाए। उन्होने कहा कि जिन लोगों ने किसान भरत सिंह राणा को मृत्यु के आगोश में पहुंचा दिया है। उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। शांतिपूर्ण ट्रैक्ट्रर यात्रा को टारगेट करना व योजनाबद्ध तरीके से उस पर हमला करना एक सुनियोजित साजिश है जिसकी जितनी भी निन्दा की जाए, वह कम है। उन्होने कहा कि कांग्रेस व चढुनी ग्रुप के जिन शरारती तत्वों ने इस घटनाक्रम को अंजाम दिया वे किसान नहीं हो सकते है, किसान कभी ऐसा नहीं कर सकता है। उन्होने कहा कि ट्रैक्ट्रर यात्रा में शामिल हमारे समर्थक किसान भाईयों ने जिस प्रकार से संयम का परिचय दिया वह काबिले तारीफ है, अन्यथा उन असामाजिक तत्वों ने तान्डव करने मे कोई कमी नहीं छोड़ी। स्वर्गीय किसान भरत सिंह राणा को श्रद्धांजलि देने के लिए क्षेत्र के किसान संगठन के आलावा विभिन्न धार्मिक सामाजिक संस्थाओ के प्रतिनिधियों ने पहुँच कर शोक व्यक्त किया और मांग की कि भरत सिंह राणा कि मृत्यु के जिम्मेवार आरोपियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही कि जाये। शोक व्यक्त करने वालो में भाकियू नेता गुणी प्रकाश, भाकियू (रत्न मान) के मंडल प्रधान नरपत राणा, गुरुद्वारा रातगढ़ साहिब के सचिव गुरजंट सिंह, सैनी सभा के प्रधान मास्टर केहर सिंह सैनी, बाल्मीकि सभा से संजीव घारू, सरपंच यूनियन नारायणगढ़, सरपंच अनिल राणा बडागढ, खुड्डा कलां के सरपंच ब्रिज पाल राणा, पतरेहड़ी के सरपंच प्रमोद राणा, बड़ा गांव के पूर्व सरपंच रणधीर राणा, भूरेवाला के सरपंच रणधीर सिंह, शाहपुर नूर्द के सरपंच पवन शर्मा सहित अन्य लोग शामिल रहे। शोक सभा मे मौजूद सभी कार्यकर्ताओं व किसानों ने मांग रखी कि गांव बडागढ में बन रहे खेल स्टेडियम का नाम स्व. किसान भरत सिंह राणा के नाम पर रखा जाए और उन्हें किसान शहीद का सम्मान दिया जाए। श्रद्धांजलि सभा के उपरांत किसानों/भाजपा कार्यकर्ताओं ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा जिसमें मांग कि गई है कि स्व. भरत सिंह राणा के परिवार को न्याय मिले और घटना को अंजाम देने वाले सभी शरारती तत्वों के विरूद्ध कानून अनुसार कार्यवाही की जाए। स्व. किसान भरत सिंह राणा को जिला परिषद चेयरमैन सुरेन्द्र राणा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अश्वनी अग्रवाल, पंचायत समिति चेयरमैन शहजादपुर गुरनाम गुर्जर, मारकण्डा मण्डल प्रधान जसवीन्द्र बख्तुआ, शहजादपुर मण्डल प्रधान संजीव गुर्जर, नरेन्द्र राणा कुराली, मा. राम निरंजन, राजेश नन्हेडा, पवन गुर्जर, ऋषि पाल लौटों, जसमेर राणा आदि ने भी शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की और परिवार को न्याय दिलवाने का अनुरोध किया। ambala today news पढ़िए खबर: कुरूक्षेत्र सांसद नायब सैनी ने चंढुनी ग्रुप, कांग्रेस को लेकर दिया बड़ा ब्यान स्व. किसान भरत सिंह के आरोपित को मिले सजा इन प्रयासों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी