रादौर/यमुनानगर- बहन की शादी को लेकर तैयारियों में लगे एक भाई की मंगलवार की दोपहर को गांव रपडी में हुई एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। बुधवार को बहन की बारात गांव ठसका में आनी थी। जिसको लेकर बाईक से रादौर जा रहें युवक को एक रेत से लदे डंपर चालक ने कुचल डाला। बाईक व डंपर की आमने सामने की जोरदार टक्कर में बाईक चालक की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद डंपर चालक लगभग 100 मीटर तक बाईक को सड़क पर घसीटते हुए दूर तक ले गया। बाद में डंपर चालक डंपर को मौके पर छोडकर फरार हो गया। ग्रामीणों ने डंपर चालक को खोजने की कौशिश की लेकिन डंपर चालक खेतों के रास्ते फरार हो गया। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए पुलिस ने डंपर को कब्जे मेंं लेकर अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। उधर युवक की मौत की सूचना मिलते ही मृतक युवक के गांव ठसका खादर मेें मातम छा गया। बुधवार को मृतक युवक की बड़ी बहन की शादी होना तय की गई थी। जिसको लेकर घर में शादी की तैयारियां चल रहीं थी। सभी बुधवार को बारात आने को लेकर तैयारियों में व्यस्त थे। जैसे ही मंंगलवार की दोपहर को युवक सूरज नाथ जोगी(21) की सड़क दुर्घटना मेें मौत होने की खबर परिजनों व ग्रामीणों को मिली तो खुशी का माहौल मातम में बदल गया। ambala today news पढ़िए खबर: क्या हुआ ऐसा की घर में बुधवार को आनी थी बहन की बारात, लेकिन खुशियों का माहौल मातम में बदला
जानकारी के अनुसार गांव ठसका खादर निवासी सूरज नाथ जोगी की बहन की शादी बुधवार 21 अक्टूबर को होनी तय हुई थी। जिसकों लेकर उसकी बहन शीलत की बारात गांव शहजादपुर, जिला कुरूक्षेत्र से आनी तय हुई थी। शादी की तैयारियों को लेकर सूरज नाथ जोगी बाईक से अपनी मामी को बस स्टैंड रादौर से लाने के लिए गांव से निकला था। तभी दोपहर के समय लगभग 2 बजे गांव रपड़ी के पास एक रेत से लदे डंपर चालक ने तेजगति व लापरवाही से चलते हुए बाईक को जोरदार टक्कर मार दी। जिस कारण बाईक पर सवार सूरज नाथ जोगी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सूरज नाथ जोगी परिवार मेें मंजला बेटा था। परिवार में उसकी बड़ी बहन शीलत व छोटा भाई चंदा जोगी है। मृतक सूरज नाथ गांव में सब्जी की खेती व मजदूरी का काम करके अपने परिवार का गुजारा चलाता था। जो कुछ समय पहले आईटीआई यमुनानगर मेंं पढ़ता था और बेहतर रोजगार की तलाश में था। ambala today news पढ़िए खबर: क्या हुआ ऐसा की घर में बुधवार को आनी थी बहन की बारात, लेकिन खुशियों का माहौल मातम में बदला
रादौर-गुमथला सड़क मार्ग पर ओवरलोड वाहनों से हो रहीं सड़क दुर्घटनाएँ- यमुनानदी में चल रहें रेत खनन से ओवरलोड वाहन रादौर-गुमथला सड़क मार्ग से दिनरात भारी संख्या मेंं गुजर रहें है। सड़क मार्ग छोटा है और ओवरलोड वाहनों की संख्या ज्यादा होती है। जिस कारण आये दिन इस सड़क मार्ग पर दुर्घटनाएँ हो रहीं है। मंगलवार को भी ओवरलोड वाहन के कारण एक युवक की सड़क हादसे मेंं मौत हुए है। इससे पहले भी कई लोग ओवरलोड वाहनों के कारण दुर्घटनाओं का शिकार हो चुके है। लेकिन इसके बावजूद इस सड़क मार्ग से हर रोज सैंकड़ों की संख्या में ओवरलोड वाहन गुजर रहें है। जिससे इस सड़क मार्ग से गुजरने वाले लोगों को अपनी जान हथेली पर रखकर सफर करना पड़ रहा है। लेकिन सरकार व प्रशासन की ओर से आज तक ओवरलोडिड वाहन चालकों के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसका खामियाजा लोग भुगत रहें है। अब तक कई लोगों की इस सड़क मार्ग पर दुर्घटनाओं में जान जा चुकी है। लेकिन कार्यवाही के नाम पर ओवरलोडिड वाहनों पर आज तक अंकुश नहीं लग पाया है। ambala today news पढ़िए खबर: क्या हुआ ऐसा की घर में बुधवार को आनी थी बहन की बारात, लेकिन खुशियों का माहौल मातम में बदला