ambala today news पढ़िए खबर: पीएमएवाई के किन पात्रों का बनेगा अपना पक्का मकान, नगर निगम मेयर मदन चौहान ने बांटे स्वीकृति पत्र

यमुनानगर। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत चयनित लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र देने के लिए नगर निगम कार्यालय के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोरोना महामारी के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए नगर निगम के एक से छह वार्डों के 38 लाभार्थियों में से 22 लाभार्थियों को मुख्य अतिथि मेयर मदन चौहान द्वारा स्वीकृति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शहर परियोजना अधिकारी विपिन गुप्ता ने बताया कि योजना के तहत इन लाभार्थियों को तीन किस्तों में पक्का मकान बनाने के लिए 2.50 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। एक लाख की पहली किस्त मकान की नींव रखे जाने के बाद, एक लाख की दूसरी किस्त मकान की दीवारें लेंटर तक पहुंचने पर लेंटर डालने के लिए और 50 हजार रुपये की तीसरी किस्त लेंटर डाले जाने के बाद दी जाएगी। यह राशि लाभार्थियों के बैंक खाते में जाएगी। पीएमएवाई के किन पात्रों का बनेगा अपना पक्का मकान, नगर निगम मेयर मदन चौहान ने बांटे स्वीकृति पत्र

ambala today news 2.93 करोड़ से कवर किया जा रहा जगाधरी से निकलने वाला नाला, मेयर ने किया निरीक्षण

नगर निगम मेयर मदन चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वप्न है कि इस देश के अंदर हर गरीब के सिर पर पक्की छत हो, उसका घर सुंदर बने। जिससे वह स्वाभिमान के साथ जीवन व्यतीत कर सके। योजना के तहत 4375 आवेदकों की सूची बनाई गई है। जिनकी जांच करने के बाद लाभ दिया जाना है। प्रधानमंत्री की इस योजना के तहत देश के लाखों करोड़ों गरीबों परिवारों को पक्का घर देने का काम किया जाएगा। नगर निगम मेयर मदन चौहान ने कहा कि लाभार्थियों को तीन किस्तों में ढाई लाख रुपये दिए जाएंगे। नगर निगम मेयर मदन चौहान ने कहा कि लाभार्थियों को निर्देश दिए कि वे इस राशि का अपने मकान बनाने में ही इस्तेमाल करें। इस राशि को अन्य किसी प्रयोजन में इस्तेमाल न करें। कुछ लोग इस राशि को मोबाइल खरीदने, वाहन लेने या अन्य उपकरण खरीदने में इस्तेमाल कर लेते है, जो की गलत है। योजना के तहत सरकार द्वारा किस्तों में राशि देने का प्रबंध इसी को लेकर किया गया है। कार्यक्रम में नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर बीबी कौशिक, सीपीओ विपिन गुप्ता, टीपीई कमलवीर सिंह, एमआईएस कमलदीप सिंह, पार्षद संजय राणा, प्रवीण शर्मा, निर्मल चौहान, विनोद मरवाह, गुरविंद्र तेजली, ईएसटीपी राकेश कुमार, टीसीओ नेहा आनंद, हेमलता शर्मा, राजेश आनंद, मोहन, सचिन, संजीव चौधरी आदि मौजूद रहें। पीएमएवाई के किन पात्रों का बनेगा अपना पक्का मकान, नगर निगम मेयर मदन चौहान ने बांटे स्वीकृति पत्र

ambala today news कॉम्पलेक्स में प्लाट लेने के बाद भी शिफ्ट नहीं होने वाले डेयरी संचालकों के खिलाफ नगर निगम सख्त

Leave a Comment

और पढ़ें