ambala today news पढ़िए खबर: किसने दिए अधिकारियों को निर्देश, 11 नवम्बर तक सभी विभाग अपनी पैडंसी खत्म कर रिपोर्ट कार्यालय को भेजे

यमुनानगर- जिला सचिवालय के सभागार में अंत्योदय सरल सम्बंधित बैठक का आयोजन किया गया  जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त मुकुल कुमार ने  की। बैठक में अधिकारियों ने उपायुक्त महोदय को अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्य प्रणाली से अवगत करवाया और जनहित में बेहतर कार्य करने के लिए उपायुक्त ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।  ambala today news अधिकारियों को निर्देश दिए कि 11 नवम्बर तक सभी विभाग अपनी पैडंसी खत्म कर रिपोर्ट कार्यालय को भेजे
उपायुक्त मुकुल कुमार ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऑनलाइन अंत्योदय सरल केंद्र के माध्यम से चल रही योजनाओं में लम्बित कार्य पूरे करें।  उन्होंने बिजली निगम, जनस्वास्थ्य एवं जलापूर्ति अभियांत्रिकी विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग, जिला नगर योजनाकार, परिवहन डिपो, खनन विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पशु पालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग आदि योजनाओं आदि के बारे में विस्तार से समीक्षा की और विभाग की कार्य प्रणाली में सुधार के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 11 नवम्बर तक सभी विभाग अपनी पैडंसी खत्म कर रिपोर्ट कार्यालय को भेजे। उन्होंने डीएफएससी को किसानों की धान की फसल की पैमेंट जल्द से जल्द करवाने के निर्देश दिए ।
  इस अवसर पर बिलासपुर के एसडीएम एवं सीओ जिला परिषद नवीन आहूजा, रादौर के एसडीएम सुशील कुमार,सचिव आरटीए भारत भूषण कौशिक, जगाधरी के एसडीएम दर्शन कुमार, डीआरओ अभिषेक, सीएमजीजीए आकांक्षा सांगवान, डीडीपीओ शंकर लाल गोयल, बीडीपीओ जोगेश कुमार व दिनेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। ambala today news अधिकारियों को निर्देश दिए कि 11 नवम्बर तक सभी विभाग अपनी पैडंसी खत्म कर रिपोर्ट कार्यालय को भेजे

Leave a Comment

और पढ़ें