अंबाला- हरियाणा प्रदेश स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार जन कल्याण समिति के प्रदेशाध्यक्ष आंनद मोहन शुक्ला ने कहा कि देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को इसलिए आजाद करवाया था कि कोई भी व्यक्ति गुलामी की जिंदगी ना जिये और आज उन्ही स्वतंत्रता सेनानियों के कारण हम खुले आसमान में खुली हवा में सांस ले रहे हैं।यह सब उन्ही की देन है लेकिन बड़े दुख से कहना पड़ रहा है की केंद्र सरकार दूारा देश के किसानों पर तीन काले कानूनों को जबरन थोपा जा रहा है। जिसको लेकर पूरे देश में किसान संगठनों के नेताओं द्वारा धरना-प्रदर्शन/आंदोलन किये जा रहे हैं ये तीनों कानून देश के अन्नदाताओं को बर्बाद करने वाले हैं। किसान जो आंदोलन कर रहे हैं खुशी से नही कर रहे हैं किसानों को पता है की इन तीन कानून आने से हमेशा के लिए बर्बाद हो जायेंगे। इसलिए इस मुश्किल की घड़ी में सभी विपक्षी पार्टियों को इकट्ठा होकर देश के अन्नदाताओं के साथ खड़ा होकर उनकी लडाई को लड़ना चाहिए। इन कानूनों को वापस लेने के लिए सरकार पर दबाव बनाया जा सके। किसानों के इस आंदोलन को देखते हुए जेजेपी को तुरंत सरकार से समर्थन वापस लेना चाहिए। क्योंकि अब समय आ गया है जेजेपी के लिए इम्तिहान की घड़ी है उसे कुर्सी प्यारी की अन्नदाता प्यारा।किसानों को धोखा देकर तीन कानूनों का सहारा लेकर उन्हें गुलाम बनाने का रचा जा रहा है जबरदस्त षडयंत्र। जहां जहां भी इन उच्च घरानों की एंट्री करवाई जायेगी समझ लेना तबाही पक्का है। ambala today news पढ़िए खबर: किसने कहा अन्नदाताओं से धोखा करने वाली सरकार से समर्थन वापस ले जेजेपी ambala today news पढ़िए खबर: किसने कहा अन्नदाताओं से धोखा करने वाली सरकार से समर्थन वापस ले जेजेपी
जो अन्नदाताओं का नही हो सकता बह कभी भी किसी का नही हो सकता। मौजूदा सरकार किसानों को चारों तरफ से मार रही है। पूर्व की सरकार ने किसानों के लिए बनाई गई मंडी, एमएसपी, बौनस, सब्सिडी, जैसी व्यवस्थाओं को मौजूदा सरकार ने पूरी तरह से तबाह कर दिया है। शुक्ला ने कहा कि ये वही प्राइवेट कंपनियां /एजेंसियां है जिसको लेकर सरकार ठोक ठोक कर बडे़-बड़े दावे कर रही थी की तीन नये कानून आने के बाद ये एजेंसियां एमएसपी के जो रेट होंगे उससे ज्यादा पैसों में खरीदेगी। ये तीन कानून सिर्फ इसलिये लाये गये हैं की किसानों को अच्छी तरह से लूटने का काम इन कानूनों की आड़ में किया जा सके। क्योंकि सरकार किसानों की फसलों को एमएसपी पर खरीदने को तैयार नही है।नमी का बहाना बना कर किसानों को परेशान किया जा रहा है। इसलिए किसानों को बर्बाद करने के लिए तीन कानून लाकर किसानों को एजेंसियों के हवाले कर दिया है और अब एजेंसियां अन्नदाताओं को फसलों का पूरा रेट ना देकर खुल कर लूट रही है। इसलिए जेजेपी सरकार से तुरंत समर्थन वापस ले।देश को फिर से गुलाम बनाने की हो रही है कोशिश। ambala today news पढ़िए खबर: किसने कहा अन्नदाताओं से धोखा करने वाली सरकार से समर्थन वापस ले जेजेपी ambala today news पढ़िए खबर: किसने कहा अन्नदाताओं से धोखा करने वाली सरकार से समर्थन वापस ले जेजेपी