चंडीगढ़- हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव ने नारनौल में राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के तहत 50 लाभार्थियों को 10 लाख रुपए के स्वीकृति पत्र वितरित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के तहत मिलने वाली राशि को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखेंगे। उन्होंने कहा कि हमने बीमा योजना के तहत जिले में दस हजार महिलाओं का अपने निजी कोष से बीमा करवाया है। इसके लिए हमने स्कूल-कॉलेज की लड़कियों से फार्म भरवाए थे, जितने भी फार्म हमें मिले उन सभी का निजी कोष से बीमा करवाया जा चुका है। राज्य सरकार 24 घंटे गरीब व अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के साथ है। राज्य के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए यह योजना चलाई गई है। ambala today news पढ़िए खबर राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव ने क्यों कहा कि इस योजना को लेकर केंद्र सरकार को लिखेंगे पत्र
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अप्राकृतिक मौत होने पर उसके परिजनों को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बीमा योजना के तहत एक लाख रुपए की सहायता राशि देती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत अगर कोई नागरिक 12 रुपए वार्षिक किस्त जमा कराए तो हादसा होने पर उसके परिजनों को 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत कोई भी नागरिक एक बार में जीवन भर की किस्त भर सकता है। ambala today news पढ़िए खबर राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव ने क्यों कहा कि इस योजना को लेकर केंद्र सरकार को लिखेंगे पत्र