बैठक को संबोधित करते हुए संघ के राज्य नेता नैब सिंह उपप्रधान जसवीर ने कहा कि केंद्र की भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने आम जनता की मेहनत व टैक्स पेयर्स के पैसों से खड़े किए गए पब्लिक सेक्टर ( रेल, सड़क, एयरपोर्ट, टेलीकॉम, बिजली, बंदरगाह, गेस पाइप लाइन, वेयरहाउस व खनिज इत्यादि ) को निजी हाथों में सौंपकर 6 लाख करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है। इससे पहले भी सरकार द्वारा सार्वजनिक सेवाओं के विभागों का निजीकरण किया जा चुका है। सरकार का यह कदम जहां सार्वजनिक जनसेवाओं को खत्म करेगा, वहीं रोजगार के अवसर भी समाप्त होंगे। जन सेवाएं आम आदमी की पहुंच से बाहर हो जाएंगी। इस अवसर पर हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान अशोक सैनी,पब्लिक हेल्थ के राज्य नेता रविंद्र शर्मा,अशोक सैनी, नगर पालिका कर्मचारी संघ के राज्य उपप्रधान सेवा राम,सिंचाई विभाग 619 के जिला प्रधान बलराज राणा, टूरिज्म के भौम सिंह, पीटीआई अध्यापक नेता भूपेंद्र सिंह, पशुपालन विभाग यूनियन 505 के जिला प्रधान रवि चौहान, नछतर सिंह टढऌए के प्रीति व कांता देवी ने विचार सांझा किए।ambala today news: सर्व कर्मचारी संघ 27 सितंबर को मनाएगा निजीकरण विरोधी दिवस, डीसी कार्यालय पर करेंगे प्रदर्शन:
- Home
- / Ambala, Main Story, National, Trending Story