अंबाला कवरेज @ यमुनानगर। 24 सितम्बरः संतपुरा स्थित गुरू नानक गर्ल्स कॉलेज के सोशल वर्क विभाग, रसायन विभाग व राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा कॉलेज की एनएसएस यूनिट के सौजन्य से सात दिवसीय सामाजिक पर्यावरण संवेदीकरण अभियान का आगाज किया गया। कार्यक्रम संयोजिका डॉ नीना गोयल और प्रोफेसर मोनिका चौपड़ा ने बताया कि कॉलेज निर्देशिका डॉ वरिन्द्र गांधी और प्रिंसिपल डॉ अनु अत्रेजा के दिशा निर्देशन में यह अभियान आयोजित किया जा रहा है।कार्यक्रम की शुरूआत कॉलेज निर्देशिका डॉ वरिन्द्र गांधी के उत्साह भरे संबोधन से हुई। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कॉलेज की छात्राओं को समाज के प्रति संवेदनशील बनाना है। ताकि वे समाज के प्रति अपने कर्त्तव्यों और उतरदायित्वों को भली प्रकार समझ व निभा सकें। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ अनु अत्रेजा ने कॉलेज के ससोशल वर्क विभाग, रसायन विभाग, राजनीति शास्त्र विभाग और एनएसएस यूनिट के सभी सदस्यों को प्रोत्साहित करते हुए, उनके प्रयासों की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी।ambala today news: जीएनजी कॉलेज में सात दिवसीय सामाजिक पर्यावरण संवेदीकरण अभियान का हुआ आगाज
ambala today news: गृह मंत्रालय द्वारा भेजे पत्र पर मुख्यमंत्री जल्द करें कारवाई :शुक्ला
कार्यक्रम के पहले दिन जिला रेड क्रास से परवीन शर्मा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थ्ति रहे। जिन्होंने छात्राओं को हार्ट अटैक से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि छाती में दर्द, अचानक सांस फूलते जाना जैसे लक्षण हार्ट अटैक के अंतर्गत आते हैं, जिसके बारे में आम तौर पर लोगों को पता होता है और इनके दिखाई देने पर रोगी को तुरंत इलाज के लिए भी लेकर जाते हैं। लेकिन एक स्टडी के मुताबिक तकरीबन 45 फीसदी हार्ट अटैक के कोई लक्षण नहीं होते। इस स्थिति को साइलेंट हार्ट अटैक की श्रेणी में रखा जाता है। अब जैसा कि नाम से भी जाहिर है साइलेंट हार्ट अटैक खामोशी से दस्तक देते हैं, और इनके होने का सही सही पता नहीं लगाया जा सकता, लेकिन ये उतने ही खतरनाक होते हैं, और क्योंकि लक्षण साफ तौर से सामने नहीं होते हैं तो इलाज में भी देरी होने की सम्भावना रहती है, स्थिति गंभीर हो सकती है। उन्होंने बताया कि किस प्रकार किसी हार्ट अटैक के मरीज को तुरंत फर्स्ट एड देकर बचाया जा सकता है। इस दौरान छात्राओं ने भी मुख्य वक्ता से प्रश्न पूछते हुए अपनी जिज्ञासाओं को पूर्ण किया। इस मौके पर प्रो हेम लता, गुरजिन्द्र कौर, संदीप, नेहा, सावित्री व रेणु मौजूद रहे।ambala today news: जीएनजी कॉलेज में सात दिवसीय सामाजिक पर्यावरण संवेदीकरण अभियान का हुआ आगाज