ambala today news: आजाद के शो पवित्र भरोसे का सफर में दिखाई जा रही टेलीविजन की सबसे नई और सबसे ज्यादा सराही जाने वाली जोड़ी – शैली प्रिया और शीजान मोहम्मद

अंबाला कवरेज। आजाद के शो पवित्र भरोसे का सफर में दिखाई जा रही टेलीविजन की सबसे नई और सबसे ज्यादा सराही जाने वाली जोड़ी – शैली प्रिया और शीजान मोहम्मद इस दौर के यंग टैलेंट्स हैं, जो इन दिनों काफी चर्चा में हैं। यहां, वे अपने किरदारों के बारे में बात कर रहे हैं और ये बता रहे हैं कि क्यों इस शो को आप टेलीविजन पर कतई मिस नहीं कर सकते हैं। शैली प्रिया पटना, बिहार से हैं और उनके कुछ बेहतरीन कामों में क्वींस हैं हम, वैष्णोदेवी, आपके आ जाने से, ऐ जिंदगी जैसे टीवी शोज और वेब सीरीज ‘कौन’ भी शामिल हैं। शीजान मोहम्मद मुंबई, महाराष्ट्र से हैं और उन्होंने  नजर 2, तारा फ्रॉम सतारा, जोधा अकबर, एक थी रानी एक था राजा, सिलसिला प्यार का, चंद्र नंदिनी, पृथ्वी वल्लभ जैसे शोज में शानदार काम किया है। पवित्र भरोसे का सफर एक बहुत ही अलग शो है और पूरी तरह से अलग सोच के साथ बनाया गया है। इसमें काम करने के लिए आपको किस बात ने प्रेरित किया?
शैली प्रिया : यह शो एक युवा लड़की के संघर्ष के बारे में है। आज अधिकांश लड़के और लड़कियां को-एज्युकेशनल स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ते हैं। लेकिन कुछ इलाके ऐसे भी हैं, जहां लड़कियों पर काफी पाबंदियां हैं। लड़कियों को सिर्फ शादी के बारे में सोचने को कहा जाता है। मैं इसे एक लड़की और लड़के के बीच का संघर्ष नहीं कहूंगी, लेकिन मुझे लगता है कि आज भी देश के कई स्थानों पर लड़कियों को सिर्फ शादी करने के लिए ‘शिक्षित’ किया जाता है। पवित्रा का किरदार इस सोच पर सवाल उठाने की कोशिश करता है कि पुरुष ये कर सकते हैं और महिलाएं सिर्फ वो सकती हैं। उसका मानना है कि महिलाओं को यह विकल्प दिया जाना चाहिए कि वे क्या करना चाहती हैं। पवित्रा इस सदियों पुराने रिवाज से लड़ने की कोशिश करती है। उसकी लड़ाई न केवल समाज के खिलाफ है, बल्कि अपने ही माता-पिता के खिलाफ भी है, बावजूद इसके कि वो अपने मां-बाप से बहुत प्यार करती है। ये कहानी समाज में पवित्रा के अपने माता-पिता के साथ सफर के बारे में है। टीवी पर आज ज्यादातर शोज सिर्फ एक लड़की के ससुराल में उसके सफर के बारे में ही बात करते हैं। हम किसी लड़की के मायके में उसका सफर बहुत कम ही देखते हैं।
अपने किरदार की ऐसी कौन-सी एक बात है जो आपको वाकई पसंद है?
शैली प्रिया : मैं वास्तव में अपने किरदार से जुड़ाव महसूस करती हूं। मैं मूल रूप से पटना की रहने वाली हूं, जो एक छोटा-सा शहर है। मैंने लखनऊ, दिल्ली, चंडीगढ़ और मुंबई में पढ़ाई की। इसलिए, मैंने एक छोटे-से शहर से एक बड़े शहर का सफर देखा है और इसके साथ आने वाली मुश्किलों और चुनौतियों का सामना किया है। पवित्रा की कहानी भी एक छोटे शहर की लड़की के बारे में है, जो एक निम्न मध्यमवर्गीय परिवार से है, जिससे उसके लिए ये सफर और भी मुश्किल हो जाता है। मैं पवित्रा से जुड़ती हूं क्योंकि कहीं न कहीं मैंने भी ऐसी ही जिंदगी देखी है। असल में, कुछ दृश्यों से तो मैं पूरी तरह से जुड़ जाती हूं, जो मैं इस शो में कर रही हूं। इसलिए मुझे लगता है कि मैं इस किरदार को बेहतर तरीके से प्रस्तुत करती हूं। हम आपको पहले भी कई अलग-अलग किरदारों में देख चुके हैं। यह किरदार किस तरह अलग है?ambala today news: आजाद के शो पवित्र भरोसे का सफर में दिखाई जा रही टेलीविजन की सबसे नई और सबसे ज्यादा सराही जाने वाली जोड़ी – शैली प्रिया और शीजान मोहम्मद
ambala today news: क्या सविता की नमकीन की दुकान शुभ लाभ लाने में करेगी मदद? अपकमिंग वाले एपिसोड्स में होगा इसका खुलासा  
शीजान मोहम्मद : मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे अपने अभिनय के पूरे सफर में बहुत अलग भूमिकाएं आॅफर की गईं। इसलिए, जब मुझे ये शो मिला, जिसमें मैं मेरठ के एक ऐसे गुंडे का रोल कर रहा हूं, जिसे अपनी ताकत और रुतबे का बहुत घमंड है, तो मुझे लगा कि यह कुछ ऐसा है जिसे मैंने अब तक नहीं किया है। मुझे लगा कि यह एक चुनौती है और मैंने इसे लेने का फैसला किया।
– आप कितने उत्साहित हैं?
शैली प्रिया : बहुत उत्साहित हूं।
शीजान मोहम्मद : नए चैनल और हमारे शो के लॉन्च पर बहुत उत्साहित हूं, और थोड़ा नर्वस भी।
– जब आपने स्क्रिप्ट पढ़ी तो आपके क्या रिएक्शन थे?
शैली प्रिया : मैं वाकई ये शो करना चाहती थी। मैंने इस रोल के लिए 6-7 आॅडिशन्स दिए, बहुत-से लुक टेस्ट और कई स्क्रीन टेस्ट दिए। तब जाकर कहीं मैं सही मायनों में पवित्रा को पर्दे पर प्रस्तुत कर सकी। यह इस चैनल का ड्रीम प्रोजेक्ट है। मैंने लॉकडाउन से पहले आॅडिशन दिया था और हमने अब शूटिंग शुरू कर दी है।
शीजान मोहम्मद : जब मुझे इस रोल की पेशकश की गई, तो मुझे बताया गया कि यह मेरठ के एक युवा के बारे में है। मैं बहुत खुश था क्योंकि मेरे दादा-दादी मेरठ में रहते हैं और मेरा इस शहर से बहुत करीबी रिश्ता है। मैं एक ऐसा किरदार निभा रहा हूं, जो मेरे माता-पिता कभी नहीं चाहते थे। उन्हें ये पसंद नहीं था कि मैं कभी भी मेरठ के उस ठेठ लड़के के रूप में बड़ा होऊं। इसलिए यह एक चुनौती थी। और इसीलिए इसे निभाना भी मजेदार है। मुझे उम्मीद है कि आपको यह पसंद आएगा।
आपके बीच आॅफ-स्क्रीन केमिस्ट्री और तालमेल कैसा है। दोनों में से कौन ज्यादा मस्ती करता है?
शैली प्रिया: शीजान सबसे ज्यादा मस्ती करते हैं और चिड़ाते भी हैं। लेकिन पर्दे पर, मैं हिसाब बराबर कर देती हूं क्योंकि स्क्रिप्ट की यही मांग होती है। वो मस्तीखोर हैं और मैं शांत किस्म की धैर्यवान लड़की हूं। मुझे भीड़ और शोर पसंद नहीं है, जबकि वो आसानी से लोगों के साथ घुलमिल जाते हैं।
शीजान : हमारे बीच बहुत अच्छा तालमेल है, बिल्कुल पुराने गानों के संगीत की तरह! सबसे बड़ा संयोग यह है कि हम एक ही बिल्डिंग में रहते हैं, जो हमारे और प्रोडक्शन हाउस दोनों के लिए अच्छा है।
दर्शकों के लिए कोई संदेश?
शीजान : सबसे बड़ा संदेश यह है कि प्लीज हमें हमेशा की तरह प्यार करें।
शैली प्रिया : हमसे प्यार कीजिए जैसे आपने हमेशा किया है। हमारा शो टीवी और ओटीटी दोनों पर है।
देखिए पवित्र भरोसे का सफर, हर सोमवार से शनिवार रात 9:30 बजे आजाद पर। यह चैनल टाटा स्काई पर 183, डीडी फ्रीडिश चैनल नंबर 36 पर उपलब्ध है और एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त में देखा जा सकता है।
बिगिनेन मीडिया
बिगिनेन मीडिया की शुरूआत अक्टूबर 2019 में हुई थी और इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है। जैसा कि इसका नाम है, बिगिनेन असल में जर्मन शब्द है, जिसका मतलब है ‘कुछ नए की शुरूआत’। इस संस्थान का उद्देश्य जनता-आधारित उत्पादों और सेवाओं को बढ़ावा देना है। यह ग्रामीण दर्शकों के लिए विशेष तौर पर तैयार की गई प्रभावशाली कहानियों के जरिए उन्हें एक बढ़िया अनुभव देना चाहता है और हर उस जगह मौजूद रहना चाहता है, जहां दर्शक हैं। जो जन-आधारित विचारधारा बिगिनेन मीडिया को परिभाषित करती है, उसमें लंबे समय तक ग्राहकों से रिश्ता बनाए रखने के सिद्धांत शामिल हैं। इसका उद्देश्य नए, विश्वसनीय, रचनात्मक मनोरंजक अनुभव देना और संबंधित मल्टीमीडिया उत्पादों को विकसित करना है। बिगिनेन मीडिया का रणनीतिक मूल्य है नवीनता, जो इसकी कॉरपोरेट संस्कृति का मूलभूत हिस्सा है। यह संस्थान, संगठन की शक्ति में यकीन रखता है और इसके प्रमुख मूल्यों में लोगों की मांग का ख्याल रखना, सभी को शामिल करना, विविधता अपनाना, संवेदनशील रहना, बाजार पर केंद्रित रहना और सभी तक पहुंच बनाना शामिल है।
आजाद चैनल
बिगिनेन मीडिया की पहली पेशकश है आजाद, जो भारत का पहला ऐसा प्रीमियम हिंदी एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म है, जिसमें विशेष तौर पर ग्रामीण विचारधारा और ग्रामीण परिवेश के लिए कार्यक्रम दिखाए जाएंगे। पीपल फर्स्ट. रूरल फर्स्ट (सबसे पहले जनता, सबसे पहले ग्रामीण) के अपने उद्देश्य के साथ आजाद चैनल, मई 2021 से डीडी फ्री डिश और प्रमुख क्षेत्रों में सेवाएं दे रहे चुनिंदा डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म आॅपरेटर्स पर उपलब्ध है। इसमें ड्रामा, एक्शन और रोमांस के साथ-साथ मनोरंजक फिल्में और बच्चों के कार्यक्रम आदि दिखाए जा रहे हैं। आजाद डीडी फ्री डिश पर चैनल नंबर 36 पर उपलब्ध है।ambala today news: आजाद के शो पवित्र भरोसे का सफर में दिखाई जा रही टेलीविजन की सबसे नई और सबसे ज्यादा सराही जाने वाली जोड़ी – शैली प्रिया और शीजान मोहम्मद

Leave a Comment

और पढ़ें