ambala today news: बहन कुमारी शैलजा सदैव ही हर क्षेत्र और हर जाति वर्ग के कल्याण की चिंता में ही लगी रहती है: रामकिशन गुज्जर  

अंबाला कवरेज @ अंबाला। बहन कुमारी शैलजा जी अध्यक्षा,  प्रदेश कांग्रेस कमेटी हरियाणा के जन्मदिवस के मौके पर कांग्रेस भवन प्रांगण अम्बाला शहर में ज़िला कांग्रेस कमेटी की ओर से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता देविन्दर वर्मा द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि  चौधरी राम किशन गुज्जर राजनैतिक सचिव, अध्यक्ष पीसीसी एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव हरियाणा और बतौर विशेष अतिथि श्रीमती किरणबाला जैन ने शिरकत की। वर्मा ने बताया कि सुबह 9.00 बजे से ही रक्तदाता  रक्तदान के लिए उत्साह से पहुंचने शुरू हो गए थे सबसे पहले सभी जनों ने बहन कुमारी शैलजा जी के जन्मदिन पर बहनजी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके  स्वस्थ रहने व दीर्घायु होने की कामना की। सभी जनों ने कहा कि बहनजी की कीर्ति की पताका निरंतर फहराती रहे, आने वाला प्रत्येक नया दिन बहनजी के जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एंव आपार खुशियाँ लेकर आये व सभी कांग्रेसजनों ने संकल्प लिया कि बहनजी के नेतृत्व में रहकर बहनजी के आदेशों की पालना करते हुए बहनजी के हाथों को मजबूत करेंगे। मुख्य अतिथि चौधरी राम किशन गुज्जर ने कहा कि कुमारी शैलजा जी विलक्षण प्रतिभा की धनी हैं जिन्होंने देश-प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को नई दिशा प्रदान की है।अब कांग्रेस पार्टी तीव्रता से उन्नति के पथ पर अग्रसर है। बहनजी सदैव ही हर क्षेत्र और हर जाति वर्ग के कल्याण की  चिंता में ही लगी रहती हैं। उन्होंने कहा कि बहन जी ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान स्थापित की है उन्होंने पार्टी की प्रतिष्ठा बढ़ाने के साथ भारतीय राजनीति में कांग्रेस पार्टी के दखल को बढ़ावा दिलवाया है।ऐसे में सभी विपक्षी पार्टियां कांग्रेस पार्टी को एक नई ताकत के रूप में देख रही हैं हर स्तर पर बहनजी ने पार्टी को मजबूती दी है। गुज्जर ने कहा कि रक्तदान महादान होता है…धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। फिर भी बहुत सारे लोग जिनको अभी भी रक्तदान करने से डर लगता है लेकिन हम सबका कर्त्तव्य बनता है कि हम उन्हें जागरूक जरूर करें। हमको यह भावना जन-जन तक पहुंचानी चाहिए कि रक्तदान महादान है इससे लाखों लोगो की जिंदगी बच सकती है। अगर आप की वजह से किसी की ज़िन्दगी बचती हैं तो आपको जो संतुष्टि का एहसास होगा उसे शब्दों में बयाँ करना मुमकिन नही हैं। रक्तदान कीजिये क्योकि आप भी किसी के जीवन का एक जरिया बन सकते हैं। आपको रक्तदान के लिए धन या ताकत की जरूरत नहीं होती हैं। रक्तदान के लिए तो एक बड़ा दिल और मुक्त मन की जरूरत होती हैं।ambala today news: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बहन कुमारी शैलजा जी के जन्मदिवस पर लगाया रक्तदान शिविर

ambala today news: पढ़िए खबर: गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के क्षेत्र में जमा हुआ बरसाती पानी, भाजपा नेताओं ने ऐसे किया समाधान

 

वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता हैं।
आपका रक्तदान किसी के लिए वरदान साबित होगा।
विशेष अतिथि श्रीमती किरण बाला जैन ने कहा कि बहनजी किसान-मजदूर-गरीब-व आम आदमी के हित की बात करती हैं उन्हें हमेशा पार्टी को उन्नति के शिखर पर पहुंचाने की ही चिंता रहती है। इसके लिए वो दिन रात बिना विश्राम जुटी हुई हैं। और बहनजी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी बहुत मजबूत होकर उभर रही है उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से आत्म-सन्तुष्टि मिलती है। और इन्सान का रक्त दुनिया के किसी कारखाने में नहीं बनता इन्सानी रक्त केवल एक इन्सान से ही दूसरे इन्सान को दिया जा सकता है। रक्तदान करने से मनुष्य समय रहते किसी जरूरतमंद इंसान को अपना खून देकर उसकी जान बचा सकता है। रक्तदान सही मायनों में महादान है क्योंकि इससे किसी दूसरे इंसान की जान बचाई जा सकती है। लोगों में अक्सर ये भ्रम रहता है कि रक्तदान से शरीर में कमजोरी आती है। ऐसा कुछ नहीं होता, बल्कि रक्तदान करने से शरीर में नए रक्त का निर्माण होता है और शरीर को स्फूर्ति मिलती है। सभी को हर तीन माह के बाद रक्तदान अवश्य करना चाहिए।  शिविर के आयोजक देविन्दर वर्मा ने बताया कि  डॉक्टर क्षितिजा के नेतृत्व में  जनरल हॉस्पिटल सेक्टर 32, चंडीगढ़ की टीम द्वारा सैंकड़ों रक्तदाताओं से यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। उसके बाद रक्तदाताओं को अतिथियों द्वारा बैज लगाये गए और प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रोहित जैन, कोषाध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस कमेटी,पूर्व विधायक जसबीर मलौर, पवन अग्रवाल, बलविंदर पुनिया,रिन्कू पुनिया तरुण चुघ, पार्षद मिथुन वर्मा, देविन्दर बजाज, कुलदीप सिंह गुल्लू,अर्जुन धीमान, राघव विज, मुकेश शर्मा,अशोक बरतिया, जनार्दन ठाकुर,रश्मि शर्मा,अशोक वशिष्ट बूंदी, रविन्द्र प्रजापत,हरजीत सिंह बब्बल, प्रीत पाल अंटाल, देव राज,धर्मपाल चढ्ढा,सुरजीत सिंह पंजोखरा, राहुल भारद्वाज,रिम्पी वत्स,विक्की चौहान, राघव विज, विशाल वर्मा, कुलदीप कौर, सिमरन कौर, विशु सूरी, सतीश सैनी, ख़ुशबीर वालिया, विजय काजल, एस के गुप्ता,राज पाल,जतिन्दर सिंह सोढ़ी
इत्यादि शामिल हुए।ambala today news: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बहन कुमारी शैलजा जी के जन्मदिवस पर लगाया रक्तदान शिविर

ambala today news: निकलसन रोड की ब्यूटीफिकेशन के काम में दुकानदारों व वाहन चालकों को नहीं होगी परेशानी: गृहमंत्री अनिल विज

Leave a Comment

और पढ़ें