यमुनानगर। कोरोना महामारी के बीच जब हम अपने घरों के अंदर बंद थे, तक कोरोना के खिलाफ नगर निगम के कर्मचारी फिल्ड में जंग लड़ रहे थे। जो शहर को सैनिटाइज करने व सफाई व्यवस्था बनाए रखने व अन्य जन समस्याओं के समाधान में जुटे हुए थे। इन कर्मियों का कोरोना महामारी से शहर को बचाने में अहम योगदान दिया। जो की प्रशंसनीय है। कोरोना महामारी के बीच प्रशंसनीय कार्य करने वाले इन कोरोना योद्धाओं के सम्मान में वीरवार को नगर निगम कार्यालय के सभागार में समारोह का आयोजन किया गया। इसमें 57 कोरोना योद्धाओं को आयुक्त धर्मवीर सिंह (आईएएस), सहायक हरजिंद्र छत्तवाल व सीएसआई अनिल नैन ने सम्मानित किया और कोरोना महामारी से शहर को बचाए रखने में योगदान देने पर उनका आभार जताया। इसमें आठ सफाई निरीक्षक, पांच फायर कर्मी, 23 सफाई दरोगा, सफाई कर्मचारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर व अन्य कर्मचारी शामिल है। ambala today news कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वाले 57 कोरोना योद्धाओं को आयुक्त ने किया सम्मानित
ambala today news सुभाष बराला को हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो का चेयरमैन नियुक्त
ये कोरोना योद्धा हुए सम्मानितः
सफाई निरीक्षक अमित कांबोज, सफाई निरीक्षक गोविंद शर्मा, सहायक सफाई निरीक्षक कृष्ण कुमार, सफाई निरीक्षक (अनुबंधित) प्रदीप दहिया, सफाई निरीक्षक (अनुबंधित) बिट्टू सिंह, सहायक सफाई निरीक्षक (अनुबंधित) सुमित बैंस, सहायक सफाई निरीक्षक (अनुबंधित) सचिन कांबोज, सहायक सफाई निरीक्षक (अनुबंधित) सतबीर सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर (अनुबंधित) संजय कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर (अनुबंधित) विजय कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर (अनुबंधित) जतिन, विजय कुमार, आलोक, तृप्ता, फायर कर्मी बलकार, विरेंद्र, परमाल, अमित कुमार, विजय कुमार, सफाई दरोगा शशि, शुभम, धीरज, सुंदर पाल, विजय, लक्ष्मी चंद, सन्नी, रेहतू, रामबीर, सुमेर, नीरू, अनिल, बिरम, अशोक, संजय, प्रदीप, राजिंद्र, धर्मपाल, नरेश, राजन, राकेश, विक्रम, कूडा, दिनेश, विक्रम, मनदीप, विनोद, राकेश, सागर, निक्कू, रवि, विनोद, मोहन, मंजीत, जयपाल, सन्नी, रणबीर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ambala today news कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वाले 57 कोरोना योद्धाओं को आयुक्त ने किया सम्मानित