चंडीगढ़- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में रोहतक में मेगा फूड पार्क परियोजना की स्थापना के लिए राष्टï्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) से हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति एवं विपणन प्रसंघ लिमिटेड (हैफेड) द्वारा 55.00 करोड़ रुपये का सावधि ऋण लेने हेतु राज्य सरकार की गारंटी प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। यह परियोजना हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति एवं विपणन प्रसंघ लिमिटेड (हैफेड) द्वारा केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की मेगा फूड पार्क योजना के तहत औद्योगिक मॉडल टाउनशिप रोहतक में स्थापित की जा रही है। ambala today news राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में 55.00 करोड़ रुपए का सावधि ऋण लेने राज्य सरकार की गांरटी प्रदान करने का प्रस्ताव को मंजूरी
ambala today news हरियाणा सिविल सेवा (वेतन) नियम, 2016 में संशोधन को स्वीकृति प्रदान की, पढ़िए खबर क्या है हरियाणा सिविल सेवा वेतन नियम
यह परियोजना 50 एकड़ में फैली हुई है। इसमें एमएसएमई के लिए 24 स्टैंडर्ड डिजाइन फैक्ट्री (एसडीएफ) शैड के अलावा 450 से 4050 वर्ग मीटर तक के 80 प्लॉट हैं। इस मेगा फूड पार्क में निवेशकों द्वारा मल्टी क्रॉप प्रोसेसिंग लाइन (सब्जियां और फल), रेडी-टू-ईट फूड, स्पाइस प्रोसेसिंग एंड पैकेजिंग, ऑयल एक्स्ट्रैक्शन, कैनिंग, बेकरी, इंटीग्रेटेड मिल्क प्रोसेसिंग/टेट्रा पैकेजिंग यूनिट, एनिमल फीड फॉम्र्यूलेशन यूनिट्स आदि से संबंधित इकाइयाँ लगाई जा सकती हैं। इस परियोजना के भाग के रूप में, जिला यमुनानगर के मानकपुर, जींद के नरवाना और रेवाड़ी के बावल में तीन प्राथमिक प्रसंस्करण केंद्र (पीपीसी) भी स्थापित किए जाने हैं। राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार, इस परियोजना के सिविल कार्य एचएसआईआईडीसी द्वारा 30 करोड़ रुपये की लागत से एचएसआईआईडीसी द्वारा जबकि प्लांट और मशीनरी संबंधी कार्य लगभग 23.50 करोड़ रुपये की लागत से हैफेड द्वारा निष्पादित किए जा रहे हैं। ambala today news राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में 55.00 करोड़ रुपए का सावधि ऋण लेने राज्य सरकार की गांरटी प्रदान करने का प्रस्ताव को मंजूरी
ambala today news कैबिनेट बैठक में जल संकट को लेकर लिया गया यह बड़ा निर्णय