रादौर/यमुनानगर मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के तहत मंगलवार को पोर्टल पर किसानों द्वारा अपनी धान की फसल का ब्यौरा देने बारे अंतिम दिन था। लेकिन कृषि विभाग की पिछले कई दिनो से वेबसाईट डाऊन होने के कारण बहुत से किसान पोर्टल पर अपनी धान की फसल का ब्यौरा देने से वंचित रह गये। मंगलवार को अंतिम दिन किसानों ने सीएससी सैंटरों व मार्केट कमेटी रादौर के चक्कर लगाकर अपनी फसल का ब्यौरा पोर्टल पर डलवाने की कौशिश की। लेकिन वेबसाईट डाऊन होने के कारण किसान अपनी फसल का ब्यौरा पोर्टल पर नहीं डाल सके । जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन की ओर से जिला प्रधान संजू गुंदयाना ने सरकार व कृ़षि विभाग से पोर्टल पर किसानों के लिए उनकी फसल का ब्यौरा देने बारे कुछ दिन ओर समय देने की मांग की। जिससे किसान पोर्टल पर अपनी फसल का ब्यौरा सरकार को दे सके। ambala today news कृषि विभाग की कई दिनो से वेबसाईट डाऊन, किसान पोर्टल पर अपनी धान की फसल का ब्यौरा देने से वंचित
शहर के कालेज रोड पर स्थित श्रीबालाजी ऑनलाईन सर्विस सैंटर के संचालक बलराज कश्यप, राजकुमार कश्यप भगवानगढ़ ने बताया कि 25 अगस्त पोर्टल पर मेरी फसल मेेरा ब्यौरा देने का अंतिम दिन था। लेकिन पिछले कई दिनों से कृषि विभाग की साईट बहुत ज्यादा सलो चल रहीं है और कई कई घंटे डाऊन चल रहीं है। जिस कारण पोर्टल पर बहुत से किसान धान की फसल का ब्यौरा नहीं दे पाये है। यदि विभाग की साईट ठीक चलती तो किसानों को दिक्कत नहीं उठानी पड़ती। उधर किसान यूनियन ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के तहत पोर्टल पर धान की फसल को ब्यौरा देने का समय बढ़ाने की मांग की। इस बारे कृषि विभाग के डीडीए डॉ. सुरेंद्र यादव ने बताया कि उनके पास इस बारे कई किसानों के फोन आये है। मामले को लेकर उच्चाधिकारियों से इस बारे बात की जायेगी। ambala today news कृषि विभाग की कई दिनो से वेबसाईट डाऊन, किसान पोर्टल पर अपनी धान की फसल का ब्यौरा देने से वंचित
ambala today news कोरोना बना काल, 2 दिन में 5 लोगों को बनाया शिकार, मौत का आंकड़ा पहुंचा 29