ambala today news जातिवाद, क्षेत्रवाद तथा भाई-भतीजावाद की भावना से उपर उठकर करवाएं जा रहें है विकास के कार्य:विधायक असीम गोयल

अम्बाला- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रैसिग के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों के करोड़ों रूपये की राशि के 306 विकास प्रोजैक्ट का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया, जिनमें अम्बाला जिले की 72 करोड़ 40 लाख 92 हजार रूपये की 10 विकास परियोजनाएं भी शामिल हैं, जिनमें 7 विकास कार्यों का उदघाटन तथा 3 विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। इन विकास परियोजनाओं का हिसार से मुख्यमंत्री द्वारा वीसी के माध्यम से उद्घाटन व शिलान्यास किया गया। जिला अम्बाला के विभिन्न क्षेत्रों से सम्बन्धित विकास कार्यों के उद्घाटन एवं शिलान्यास पट्ट पंचायत भवन अम्बाला शहर में रखे गये थे, जहां पर वीसी के माध्यम से इनका लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया गया। पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में विधायक असीम गोयल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और स्थानीय स्तर पर उद्घाटन और शिलान्यास पट्टïों का अनावरण किया। उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मुख्यमंत्री ने वीसी के माध्यम से अम्बाला जिले के में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 360 लाख रूपये की लागत से गांव भूरेवाला में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन किया, 2551.02 लाख रूपये की लागत से सामान्य अस्पताल नारायणगढ़ को 50 बैड से 100 बिस्तर का बनाने के कार्य का शिलान्यास, 324.21 लाख रूपये की लागत से राजकीय महाविद्यालय साहा के विज्ञान खंड का उद्घाटन, 816.15 लाख रूपये की लागत से सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग हरियाणा द्वारा नग्गल से सेगता रोड़ पर नरवाना ब्रांच की बुर्जी संख्या 188200, एसवाईएल नहर व पैरलल ड्रेन पर पुलों का उदघाटन, 340.38 लाख रूपये की लागत से सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग हरियाणा नग्गल से सेगता रोड़ पर नरवाना ब्रांच की बुर्जी संख्या 164950 पर स्टील पुल का उदघाटन, 569 लाख रूपये की लागत से सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग हरियाणा द्वारा मटेडी से नन्यौला रोड़ पर एसवाईएल नहर व पैरलल ड्रेन पर पुलों का उद्घाटन, 759.69 लाख रूपये की लागत से शहजादपुर में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन, 278.39 लाख रूपये की लागत से राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बराड़ा के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन, 366.28 लाख रूपये की लागत से गांव टोका साहिब गुरूद्वारा से झीड़ीवाला सडक़ को सुदृढ़ करने के कार्य का शिलान्यास, 875.80 लाख रूपये की लागत से गांव अम्बली में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन एवं डाक्टरों के लिए आवास के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। ambala today news जातिवाद, क्षेत्रवाद तथा भाई-भतीजावाद की भावना से उपर उठकर करवाएं जा रहें है विकास के कार्य:विधायक असीम गोयल

 

इस अवसर पर अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल ने आज हुए विकास कार्यों के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यों के लिए जिले की जनता को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में पिछले 6 वर्षों में विकास के अभूतपूर्व कार्य हरियाणा प्रदेश में हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने जातिवाद, क्षेत्रवाद तथा भाई-भतीजावाद से उपर उठकर विकास की एक नई इबारत लिखी है। उन्होंने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार का एक वर्ष सुशासन से जनसेवा का रहा है। इस वर्ष के दौरान दूरदर्शिता, पारदर्शिता व दृढ़ संकल्प के साथ जहां कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का डटकर सामना किया गया है, वहीं पर विकास परियोजनाओं को पूरा करवाने के साथ-साथ नई योजनाएं भी शुरू की गई है। एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान सरकार ने जनता की उम्मीदों, आशाओं और विश्वास पर खरा उतरने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज जिला अम्बाला से सम्बन्धित जिन विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया है, उनसे जिले की जनता को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष के रूप से लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य की दृष्टि से वहां पर बनाये गये पीएचसी भूरेवाला, सीएचसी शहजादपुर के नये भवन का निर्माण, सामान्य अस्पताल नारायणगढ़ को 50 बैड से 100 बैड करना तथा गांव अम्बली में सीएचसी का शिलान्यास जैसे कार्यों से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगीं। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार का यह एक अभूतपूर्व एवं सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र में एसवाईएल नहर व पैरलल ड्रेन पर पुलों का निर्माण होने से यातायात सुगम हुआ है और लोगों को राहत मिली है। एसवाईएल पर 9 पुल हैं जिनमें से 6 पुल बन चुके हैं तथा 3 पुल मंजूर हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र में विकास की परियोजनाओं को समय पर पूरा करवाने के साथ-साथ नई परियोजनाएं भी शुरू करवाई जायेंगी। विधायक ने कहा कि बराड़ा में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नये भवन का उद्घाटन, राजकीय महाविद्यालय साहा में साईंस ब्लाक का उद्घाटन होने से बच्चों एवं युवाओं को एक बेहतर वातावरण में अच्छी शिक्षा मिल पायेगी। इस अवसर पर उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त प्रीति, नगराधीश अशोक कुमार, कार्यकारी अभियन्ता निशांत, जिला प्रधान राजेश बतौरा, जजपा नेता हरपाल सिंह कम्बोज, जिला परिषद सदस्य मनदीप राणा, मंडल अध्यक्ष हितेष जैन, मंडल महामंत्री संजीव गोयल टोनी, जिला परिषद् सदस्य गुरविन्द्र सिंह, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अर्पित अग्रवाल, साहब सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे । ambala today news जातिवाद, क्षेत्रवाद तथा भाई-भतीजावाद की भावना से उपर उठकर करवाएं जा रहें है विकास के कार्य:विधायक असीम गोयल

बॉक्स:-

वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपना संदेश देते हुए कहा कि आज करोड़ों रूपये की राशि के प्रदेश के विभिन्न जिलों से सम्बन्धित विकास की 306 परियोजनाओं का उदघाटन एवं शिलान्यास किया गया है। एक वर्ष पहले 27 अक्तूबर को उनकी सरकार की दूसरी पारी शुरू हुई थी और यह वर्ष उपलब्धियों भरा रहा है। उन्होंने कहा कि बदलते समय की मांग के अनुरूप जनहित में कईं नई पहल की गई हैं, जिसमें मुख्य रूप से परिवार पहचान पत्र हमारे उस संकल्प को पूरा करने का आधार और मील का पत्थर है, जो हमने अपने दूसरे कार्यकाल के लिए विधानसभा चुनाव के दौरान लिया था। हमारा संकल्प है कि हर व्यक्ति को घर तक और घर पर ही सरकार की सेवाओं और योजनाओं का लाभ पहुंचे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी न केवल हमारे लिए बल्कि मानव मात्र के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है। सभी प्रदेशवासियों ने बड़े साहस और धैर्य के साथ इसका डटकर मुकाबला किया है। ambala today news जातिवाद, क्षेत्रवाद तथा भाई-भतीजावाद की भावना से उपर उठकर करवाएं जा रहें है विकास के कार्य:विधायक असीम गोयल
ambala today news पुलिस कर्मियों को मिलेगा वीकली ऑफ, पढ़िए: गृहमंत्री अनिल विज ने क्या तैयार किया प्लान
बॉक्स:-

वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में शांतिपूर्वक तरीके से अपनी बात रखने का सभी का अधिकार है लेकिन कांग्रेस सदैव लोगों को, किसानों को बहकाकर प्रदेश की शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश में लगी रहती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि मंदिर का शिलान्यास एवं भूमि पूजन कर, पाकिस्तान में एयर स्ट्राईक कर तथा चाईना को दूनिया में अकेला कर भारत को हर क्षेत्र में आगे ले जाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जिन्होंनें किसी बात का विरोध करना हैं वे रचनात्मक विरोध करें और ऐसा न करें कि जिससे प्रदेश में विकास की गति अवरूद्ध हो। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार पूरे 5 वर्ष चलेगी और सबका साथ सबका विकास के ध्येय के साथ काम किया जायेगा।
बॉक्स:- वीसी के माध्यम से उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी प्रदेशवासियों को विकास परियोजनाओं के उदघाटन और शिलान्यास की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने गठबंधन सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल व हुए विकास कार्यों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं तथा कोविड-19 महामारी के दौरान सरकार द्वारा उठाए गये कदमों के बारे में भी विस्तार से बताया।
AMBALA TODAY NEWS: अंबाला नगर निगम नई वार्डबंदी की लिस्ट जारी, पढ़िए अब किस वार्ड में आ गई आपकी कॉलोनी

बॉक्स:

कार्यक्रम में पहुंचने पर सीटीएम अशोक कुमार ने विधायक असीम गोयल, उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा व अन्य लोगों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर मंच संचालन करते हुए डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह ने विकास परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास संबधी जानकारी देने के साथ-साथ जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के दौरान उठाए गये एहतियातन कदमों के बारे में भी जानकारी दी।
बॉक्स:- कोविड-19 को देखते हुए कार्यक्रम के दौरान मास्क, सैनीटाईजर तथा सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों की पालना की गई।
बाक्स:-

स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में दस परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास पट्टïो का अनावरण किया गया। सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में जिला को करोड़ों रूपए की परियोजनाओं की सौगात दी गई। सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग द्वारा सरकार की जनहित की कल्याणकारी योजनाओं, परियोजनाओं, स्कीमों और नीतियों को लेकर छापी गई पुस्तक भी बांटी गई, जिसके प्रथम पृष्ठï के बाहरी आवरण पर समृद्घ हरियाणा तथा सुशासन से जन सेवा का एक और वर्ष लिखा हुआ हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की फोटो के साथ-साथ हरियाणा का नक्शा और साथ में एक साल दूरदर्शिता, पारदर्शिता, दृढ़ संकल्पता आकर्षण का केन्द्र बिन्दू बना हुआ हैं। सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के स्थानीय कार्यालय द्वारा पंचायत भवन के बाहर एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में बैनरज भी लगाएं गए।
बॉक्स:-

पुस्तक के अन्तिम पेज के बाहरी आवरण पर कोरोना से बचाव के लिए लाईनें लिखी हुई हैं। कोरोना की होगी हार, जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं। जागरूक रहें जिम्मेदान बनें। दो गज की दूरी, मास्क जरूरी का संदेश देते बच्चों का चित्र लोगों को जागरूक कर रहें हैं। इस पृष्ठï पर यह भी लिखा गया है कि अनावश्यक यात्रा न करें, भीड़ भाड़ से दूर रहें, दो गज की दूरी बनाए रखें, स्वसन शिष्टïाचार रखें, बार-बार हाथ धोएं तथा सैनिटाईज करें, इन वाक्यों के साथ-साथ मुख्यमंत्री का मास्क पहने चित्र भी लगा हुआ हैं। लोगों द्वारा सूचना, जन सम्पर्क एव भाषा विभाग द्वारा सरकार के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में छापी गई इस पुस्तक की खूब सराहना की जा रही हैं। इस पुस्तक में 60 पेज है। सभी पेजों पर विभिन्न विभागों की योजनाओं और परियोजनाओं का जिक्र किया गया हैं। पुस्तक के दूसरे पेज पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित सम्बधिंत सभी मंत्रियों के नाम, सचिवालय कार्यालय के नम्बर तथा दूरभाष नम्बर भी दर्शाए गए हैं। ambala today news जातिवाद, क्षेत्रवाद तथा भाई-भतीजावाद की भावना से उपर उठकर करवाएं जा रहें है विकास के कार्य:विधायक असीम गोयल

ambala today news अब हरियाणा के विद्यार्थियों का सपना भी होगा आस्ट्रेलिया में पढ़ने का पूरा, पढ़िए कैसे कर सकेंगे वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई

Leave a Comment

और पढ़ें