AMBALA TODAY NEWS: भाजपा विधायक असीम गोयल ने अपनी ही सरकार में अधिकारियों के खिलाफ दिया धरना, पढ़िए क्या है पूरा मामला

अपने अदम्य साहस और युद्ध कौशल से मुगल शासकों को नतमस्तक करने वाली, महान वीरांगना रानी दुर्गावती जी की जयंती पर कोटि कोटि नमन | pic.twitter.com/bfWEm3Q3oO— Aseem Goel (@aseemgoelbjp7) October 5, 2020

अंबाला कवरेज (सौरभ कपूर)। अंबाला ही नहीं प्रदेश की मंडियों में धान की खरीद में आ रही प्रोब्लम को लेकर किसान धरने प्रदर्शन कर रहे हैं। लगातार किसानों को आ रही परेशानियों के बीच बुधवार को अंबाला शहर से भाजपा विधायक असीम गोयल अपनी ही सरकार में किसानों का समर्थन करते हुए अधिकारियों की तानाशाही के खिलाफ धरने पर बैठ गए। चंडीगढ़ विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे विधायक असीम गोयल ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि वह अपनी इगो शांत करने के लिए किसान, व्यापारी, आढ़ती व मजदूर को परेशान न करें। विधायक ने सीधे शब्दों में चेतावनी दी कि यदि सोमवार तक मंडियां ठीक नहीं चलती को बड़ा धरना प्रदर्शन किया जाएगा। विधायक ने साफ कर दिया कि कोई विधायक सरकार का धरने पर बैठेगा नहीं और यदि मेरी जनता परेशान हैं तो मेरा आराम से बैठने का कोई अधिकार नहीं है। वहीं कांग्रेसी नेता भी भाजपा विधायक असीम गोयल के समर्थन में आए और कहा कि वह भी विधायक के साथ धरने में साथ देंगे।

ambala today news पढ़िए खबर: विधायक असीम गोयल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर इन कर्मचारियों को दिया तोहफा

चंडीगढ़ विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे असीम गोयल ने कहा कि एक अधिकारी ने प्रदेश में आग लगाने की कौशिश की। आज प्रदेश का किसान, व्यापारी भाई, मजदूर परेशान हैं। वह सुबह 5 बजे लाइन में लगता है और शाम तक उसका पोर्टल पर नंबर नहीं आता। धान बेचने की किसान को परमिशन नहीं मिलती। असीम गोयल ने कहा कि वह एक अधिकारी की तानाशाही और इगो के खिलाफ धरने पर बैठे हैंं। मंडी बोर्ड के एसीएस पीके दास पर हमला करते हुए असीम गोयल ने कहा कि इस अधिकारी से किसान व व्यापारी जब भी मिलने गए, अधिकारी ने उनके साथ सही व्यवहार नही किया। जब व्यापारी मिलते हैं तो उन्हें चोर बताया जाता है।

ambala today news मेरा परिवार-समृद्घ परिवार विषय के अंतर्गत परिवार पहचान पत्र बनेगा सुविधाओं और सूचनातंत्र का मजबूत आधार:असीम गोयल।

5 लाख लोगों ने मैं वकील हूं: असीम गोयल

असीम गोयल ने कहा कि मुझे पांच लाख लोगों ने जीताकर विधानसभा में भेजा है। मैं 5 लाख लोगों का भेजा हुआ वकील हूं। मैं सैर सपाटा करने के लिए चंडीगढ़ नहीं आया। मैं जिन लोगों के आशीर्वाद से यहां तक पहुंचा हूं। जब वह तंग हैं तो मेरा चुप बैठना सही नहीं होगा। असीम गोयल ने कहा कि कुछ अधिकारी होते हैं जो अपनी इगो को सरकार से बढ़ा मानते हैं। आज उसी अधिकारी के खिलाफ धरना लगाया है। इस संबंध में सीएम मनोहर लाल खट्टर व अन्य सभी के नोटिस में यह मामला है, लेकिन मैं यह साफ करना चाहता हूं कि यदि सोमवार तक किसान, व्यापारी, आढ़तियों व मजदूरों को राहत नहीं मिलती और मंडियों की व्यवस्थाओं को ठीक कर दें। यदि सोमवार तक ऐसा नहीं होता तो सोमवार को बड़ा आंदोलन किया जाएगा। फिलहाल विधायक ने साफ कर दिया कि कोई विधायक सरकार का धरने पर बैठेगा नहीं और यदि मेरी जनता परेशान हैं तो मेरा आराम से बैठने का कोई अधिकार नहीं है।
ambala today news श्रीराम मंदिर का निर्माण पूरे भारतवासियों के लिये गर्व की बात, अम्बाला नगर के लोग आज का दिन दीवाली मनाकर करें अपनी खुशी का इजहार:विधायक असीम गोयल

Leave a Comment

और पढ़ें