अंबाला कवरेज @ अमित अठवाल। हरियाणा सरकार द्वारा धान की खरीद शुरू करने के लिए किसानों को पहले 1 अक्टूबर का समय दिया गया था, लेकिन 30 सितंबर को सरकार ने धान में नमी की संख्या अधिक होने के कारण अब 11 अक्टूबर से धान की खरीद करने की बात कहीं (Demonstration on non-start of procurement of paddy)। जिसके बाद किसान नेता गुरनाम सिंह चंदूनी (Gurnam Singh Chanduni) ने एलान किया था कि यदि सरकार एक अक्टूबर से धान की खरीद शुरू नहीं करती तो प्रदेशभर में विधायक व मंत्रियों के निवास के बाहर धरना शुरू कर दिया जाएगा। यह धरना तब तक जारी रहेगा, जब तक धान की खरीद शुरू नहीं हो जाती। इसी कड़ी के तहत अंबाला शहर अनाज मंडी में एकत्रित हुए किसान रोष मार्च करते हुए विधायक निवास पहुंचे ( Farmers surrounded Asim Goyal’s residence) और बीच में किसानों के हौंसलों के सामने पुलिस द्वारा बनाए गए सुरक्षा घेरे कुछ मिनटों में ही टूटते हुए नजर आए।
Ambala Today News: किसानों का भारत बंद कामयाब, व्यापारियों का मिला समर्थन, बंद रहे बाजार
किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अंबाला प्रशासन ने पहले से ही तैयारियां कर रखी थी। इसी बीच अंबाला शहर अनाज मंडी(Ambala City Grain Market) ने किसान विशाल जुलूस के साथ जैसे ही अंबाला शहर के पॉलिटेक्निक चौक (Ambala City Polytechnic Chowk) पर पहुंचे तो वहां पर पुलिस ने बैरिगेट लगाकर किसानों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन कुछ ही मिनटों ने पुलिस द्वारा लगाए गए बेरिगेट को हटाते हुए आगे की ओर रास्ता बना लिया। इसी बीच पुराना सेशन कोर्ट पर भी (Ambala Police) पुलिस ने सुरक्षा को देखते हुए पहले से ज्यादा ताकत से बैरिगेट व सड़क के बीच में ट्रक खड़े कर रखेंगे, लेकिन यहां पर करीब 20 मिनट इंतजार करने के बाद किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बैरिगेट को हटा दिया और इस दौरान यहां पर पुलिस व किसानों के बीच सीधी झड़प (Direct clash between police and farmers) भी हुई, लेकिन किसानों बिना किसी बात की परवाह करते हुए आगे बढ़ते रहे।
अंबाला में किसान क्यों कर रहे हंगामा, अनिल विज के खिलाफ क्यों हुए किसान
वैसे तो किसान नेताओं और किसानों को विधायक (MLA AMBALA ASHEEM GOEL) निवास तक जाने से रोकने के लिए तीन जगह बेरिगेट लगाए हुए थे, लेकिन किसानों ने बिना किसी बात की परवाह करते हुए करीब 12 बजे विधायक के निवास के सामने पहुंच गए। किसान नेताओं ने सीधे शब्दों में कहा कि जब तक धान की खरीद शुरू नहीं की जाती, तब तक वह इसी तरह विधायक के निवास के सामने बैठकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम बार बार कह रहे हैं कि केंद्र सरकार जो तीन कानून लेकर आई है यदि वह लागू होते हैं तो किसान बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जब आंदोलन के बीच सरकार किसानों को परेशान कर सकती है तो हर किसान को यह समझ लेना चाहिए कि यदि आंदोलन न होता तो शायद अभी से खरीद बंद हो चुकी होती। किसान नेताओं ने कहा कि (Demonstration of farmers in Ambala due to non-start of procurement of paddy) धान की खरीद शुरू होने और धान की खरीद के समय जो प्रति एकड़ 35 क्विंटन धान की खरीद को घटाकर 25 क्विंटल किया गया है जब तक यह व्यवस्था ठीक नहीं होती तब तक वह विरोध जारी रखेंगे। इस दौरान विधायक असीम गोयल (MLA Asheem Goel) के निवास के बाहर पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजार रहे। वहीं अंबाला कैंट में किसानों ने कैंट की अनाज मंडी में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों नेताओं ने मंडी में ही रहकर विरोध जताया।