अंबाला कवरेज @ चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व सीएम अमरेंद्र सिंह ने साफ कर दिया कि वह अपने वाले विधानसभा चुनाव में पूरे दम खम से उतरेंगे और पंजाब पर जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे पंजाब में उनके मुकाबले का कोई नेता नहीं है और पंजाब की जनता जानती है कि वह वायदा पूरा करने पर यकीन रखते हैं। पंजाब के पूर्व सीएम अमरेंद्र सिंह ने चंडीगढ़ में नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का आफिस खोला और साफ कर दिया कि चुनाव में कम समय नहीं, पब्लिक के बीच लोकप्रियता बड़ी बात है और मैंने पहले भी चुनाव मात्र 14 दिनों में जीता था और इस बार तो पहले से ज्यादा समय है।
Sought Waheguru Ji’s blessings before I proceed to inaugurate “Punjab Lok Congress” office today. Prayed to the almighty for Punjab’s prosperity and safety, as I pledge to continue working for my state and the welfare of it’s people. pic.twitter.com/ewjipEppgB
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) December 6, 2021
अमरेंद्र सिंह ने कहा कि पंजाब में पहले ही पंजाब लोक कांग्रेस का सदस्यता अभियान शुरू कर दिया गया है और जिलास्तर पर संगठन को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के राष्टÑीय के अध्यक्ष के साथ साथ पंजाब के नेताओं और अकाली दल से भी बातचीत चल रही है और बातचीत के बाद सीटों को लेकर बात करेंगे। अमरेंद्र सिंह ने कहा कि पंजाब की जनता की सेवा करना उनका मुख्य उद्देश्य है और उसपर वह काम करेंगे। अमरेंद्र सिंह ने कहा कि उनके साथ कई कांगेस के सीनियर नेता आने के लिए तैयार हैं, केवल चुनाव आचार संहिता की घोषणा होना बाकी है। उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस छोड़कर हमारे साथ आना चाहते हैं उसको लेकर पार्टी की नीतियों के अनुसार चलने वाले नेताओं को ही साथ जोड़ा जाएगा।