Ambala Coverage News : हरियाणा के गृहमंत्री मंत्री अनिल विज व चंद्रमोहन की बंद करने में मुलाकात, पढ़िए राजनीति में क्या नई होने वाली है उठा पटक

अंबाला कवरेज @ निखिल सोबती। हरियाणा में हुड्डा सरकार में उप-मुख्यमंत्री रहे व कालका से कई बार विधायक रहे चंद्रमोहन आज अपने 21 सदस्यों की टीम के साथ हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से मुलाकात करने पहुंचे। चंद्रमोहन के यहां पहुंचते ही कई प्रकार की अटकलें शुरू हो गई। हालांकि चंद्रमोहन ने सभी अटकलों को नकारते हुए कहा कि वे पंचकूला की समस्याओं को लेकर अनिल विज से मिलने आये थे। वहीं अनिल विज ने भी कहा कि पूरे हरियाणा के मंत्री हैं उनसे कोई भी मिलनेबा सकता है। वे सबके काम करेंगे। इस दौरान चंद्रमोहन व उनके साथ आये कांग्रेसी पार्षदों ने पंचकूला की समस्याओं को लेकर अनिल विज को ज्ञापन भी सौंपा।

Ambala Coverage News: स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए प्लानिंग, पढ़िए तीसरी वेव की संभावनाओं से लड़ने के लिए क्या तैयार किया गया मॉस्टर प्लान

हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन अंबाला में गृह मंत्री अनिल विज के निवास पर पहुंचे। बंद कमरे में पहले चंद्रमोहन ने अकेले मुलाकात की। बंद कमरे में मुलाकात के बाद चंद्रमोहन काफी खुश नजर आये व बाद में बाहर आकर साथ आये अपने 21 सदस्य डेलिगेशन को भी विज से मिलवाया व एक ज्ञापन विज को सभी ने मिलकर सौंपा। डेलीगेशन ने अनिल विज को पंचकूला जिले की समस्याओं से अवगत कराया। आये हुए सभी पार्षदों ने अनिल विज को जिले की  समस्याओं के बारे में बताया। अनिल विज डेलीगेशन की समस्याओं को सुनकर तुरंत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। लगभग एक घंटा चली मुलाकात के बाद चंद्रमोहन ने मिडिया को बताया कि वे अपने जिले के नगर निगम व नगर परिषदों के पार्षदों के साथ पंचकूला की समस्याओं को लेकर गृहमंत्री अनिल विज से मिले है और उन्हें ज्ञापन सौंपा है उन्होंने कहा कि अनिल विज ने जल्द एक्शन लेने का आश्वासन दिया है।

AMBALA COVERAGE NEWS: गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताई वजह, क्यों कम आ रहे कोरोना मरीज, पढ़िए

वही इस मुलाकात पर अनिल विज ने कहा कि उन से कोई भी मिल सकता है क्योंकि वे पूरे हरियाणा के मंत्री हैं। इसलिए अपनी समस्याओं को लेकर मुझसे कोई भी मिल सकता है। विज ने कहा कि चंद्रमोहन अपने डेलिगेशन के साथ पंचकूला जिले की समस्याओं को लेकर मिले है और मैने उनकी समस्याओं को सुना और जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।

ambala today news: स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बंसत पंचमी पर समर्थकों से साथ उठाया पतंग

Leave a Comment

और पढ़ें