ambala today news: स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बंसत पंचमी पर समर्थकों से साथ उठाया पतंग

अंबाला (अंबाला कवरेज)। देशभर में आज बसंत पंचमी का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इसी मौके पर सूबे के गृह मंत्री अनिल विज भी बसंत का जश्न मनाते हुए नजर आए। दरअसल बसन्त पंचमी की परंपरा पर अमल करते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने आज पतंग उड़ाकर देश की जीडीपी के लिए कामना की। विज ने कहा कि जैसे आज पतंग ऊपर जा रही है ऐसे ही देश की जीडीपी ऊपर जाए और देश भी प्रगति की राह पर आगे बढ़े। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओंं के साथ मिलकर पतंगबाजी की। गृह मंत्री अनिल विज आज पतंगबाजी का खूब आंनद लेते नजर आए और विज ने खुद पतंग उड़ाई। इस मौके पर अनिल विज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी के दिन पतंग उड़ाने की परंपरा है और आज वो कामना करते हैं कि जैसे पतंग ऊपर जा रही है ऐसे ही देश की जीडीपी भी ऊपर जाए और देश प्रगति के राह पर और आगे बढ़े, ये देश की प्रगति का प्रतीक है।

Leave a Comment

और पढ़ें