अंबाला कवरेज @ यमुनानगर। यमुनानगर (Yamunanagar News) में माइनिग स्टाफ की गुंडागर्दी की तस्वीरे सीसी टीवी में कैद हुई है जो अब पूरे शहर में वायरल तो है लेकिन कारार्वाई के नाम पर सभी विभाग ने चुप्पी साध ली है तो वही दूसरी तरफ अब आढती एसोसिएशन ने कहा है कि अगर कारार्वाई नही हुई तो उन्हें धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा। यमुनानगर में माइनिग स्टाफ की गुंडागर्दी देखिए यह माइनिग की गाडियों को छोड़ ओवर लोड गाड़ियों पर भी शिकंजा कसने के लिए दूसरे की जान लेने पर भी कैसे उतारू हो रहे है। तस्वीर देख आप सहज ही इस बात का भी अंदाजा लगा सकेंगे कि यह माइनिग विभाग गुंडा जैसा कैसे काम करता उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी शाहरूख की माने तो वह लक्कड़ लेकर मुरादाबाद से यमुनानगर के गांव भोगपुर में आया था।
जिला यमुनानगर के 32 क्षेत्र हुए कंटैनमैंट जोन मुक्त-उपायुक्त मुकुल कुमार
जैसे ही वह भोगपुर के पास पहुंचा तो उसके पीछे आ रही एक बुलेरों गाड़ी ने उसको रूकने का इशारा किया हाथो मे ंडंडे लिए यह लोग ट्रक को रूकने का इशारा कर रहे थे और सायरन बजा रहे थे। ट्रक चालक शाहरुख ने बताया कि ट्रक चालक पहले तो डर गया लेकिन जैसे ही उसे एक फैक्टरी नजर आई उसने ट्रक को रोक कर भाग कर फैक्टरी के अंदर जाना चाहा, लेकिन तभी बुलेरे में सवार कुछ लोग ट्रक के आगे गाड़ी रोकते है और साथ ही चालक पर ताबड़तोड़ हमला कर देते है चालक की बूरी तरहा से पीटाई करते है और फिर गाड़ी को अपने साथ ले जाना चाहते है लेकिन चालक ने जब उन्हें मना किया तो फिर से चालक की पीटाई कर देते है क्या इन्हें माइनिग विभाग ने इस बात का लाइसेंस दे रखा है कि आप माइनिग को छोड कर ओवर लोड गाड़ी चालकों की पीटाई करने का काम करो
यमुनानगर में 4 नए कोरोना केस ,अब तक कुल 231 मरीज कोरोना पॉजिटिव:मुकुल कुमार
वहीं आढ़ती मोहित शर्मा ने कहा कि दो ट्रक को जबरन ले जाने के चक्कर में कई बिजली के पोल भी टूट गए जिस पर विधुत विभाग ने भी चालक के खिलाफ कारार्वाई कर दी लेकिन बडी बात तो यह है कि पीटाई का वीडियों वायरल हो चुका है और अब इस पर कोई भी बोलने को तैयार नही है लेकिन वही जिस आढती के पास यह लक्कड आनी थी उसके पक्ष में दर्जनो ंआढती आकर खडे हो गए है और उन्होंने साफ कहा कि अगर समय रहते इन लोगो पर मामला दर्ज नही हुआ तो मजबूरन उन्हें धरना प्रदर्शन करना पडेंगा लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि माइनिग विभाग इन दिनों ओवर लोड ट्रको की कैसे जांच कर सकता है और कैसे वह गुंडों की तरहा चालक की पीटाई करते है आखिर पुलिस की चुप्पी क्यों है यह भी बड़ा सवाल है।
यमुनानगर में अवैध खनन को लेकर डीसी का बड़ा फैसला, पढ़िए खनन माफिया पर कैसे कसा जाएगा शिकंजा