Ambala Today Big News : छेड़छाड़ व बलात्कार का मामला दर्ज करवाकर समझौते के लिए मांगे 10 लाख, मिली सलाखें, पढ़िए पूरा मामला, देखिए कौन है महिला

Million sought for settlement by registering a case of molestation and rape

अंबाला कवरेज@ निखित सोबती। छेड़छाड़, बलात्कार जैसे संगीन आरोप लगाकर करीब 5 साल पहले 7 लोगों ने मामला दर्ज करवाने वाली महिला रुपए के चक्कर में खुद ही अपने बनाए जाल में उलझ गई। खुद को पीड़ित बनाने वाली महिला ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर कोर्ट में ब्यान बदलने के नाम पर 10 लाख रुपए की डिमांड की और रुपए न देने पर उन्हें बुरी तरह कोर्ट के चक्कर में उलझा देने की धमकिया दी, आखिर प्रभावित युवाओं ने मिलकर महिला की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर पुलिस से संपर्क किया और अंबाला के एसपी हमीद अख्तर ने मामले की गंभीरता को समझा और स्पेशल टीम का गठन कर प्लान तैयार किया। आखिर जल्द अमीर बनने की चाहत में युवती व उसका सहयोगी फंस गया और पुलिस ने 1 लाख रुपए के साथ महिला व उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया। जिसके बाद अंबाला पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर महिला व उसके सहयोगी पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

कोरोना के टागरेट पर स्टूडेंट्स, आज फिर 9 स्टूडेंट्स आए कोरोना पॉजिटिव

अंबाला पुलिस को दी शिकायत में गुरजिंद्र सिंह निवासी अंटाले डेराबस्सी ने बताया कि अंबाला शहर जगाधरी गेट पर रहने वाली रिया बत्तरा उसे तथा उनके साथियों को लगातार ब्लैकमेल कर रही है। गुरजिंंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रिया बत्तरा ने 2016 में 7 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया था। उस समय कोर्ट में अपने बयान बदलने क लिए रिया ने 12 लाख रुपए की डिमांड की और रुपए लेने के बाद उसने बयान भी बदल दिए, लेकिन वह रिया फिर से उन्हें ब्लैकमेल कर रही है और 10 लाख रुपए की डिमांड कर रही है। अंबाला के एसपी हमीद अख्तर ने मामले की गंभीरता को समझा और महिला थाने की मौजूदगी में टीम का गठन किया। इस दौरान गुरजिंद्र सिंह रिया से लगातार पुलिस द्वारा बताई गई लॉकेश के आधार पर बातचीत करता और आखिर अंबाला पुलिस ने रुपए के साथ रिया व उसके सहयोगी अरुपेश कुमार को गिरफ्तार किया। इस दौरान रिया व उसके सहयोगी से वह रुपए भी बरामद कर लिए गए, जोकि पुलिस टीम द्वारा उपलब्ध करवाए गए थे। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शु रू कर दी है। इस दौरान पुलिस की ओर से ब्लैकमेल करने के साथ साथ साजिश रचने की धाराएं लगाई और यह तय है कि अब रिया बत्तरा व उसके सहयोगी की परेशानियां बढ़ना तय है।
कोट्स
युवाओं ने उनसे सपंर्क किया था और बताया कि एक महिला ब्लैकमेल कर रही है। मामला गंभीरता था तो स्पेशल टीम का गठन किया गया, ताकि पुख्ता कार्रवाई की जा सके।
हमीद अख्तर, एसपी, अंबाला।

Ambala Coverage News : हत्या के मामले में गिरफ्तार पार्षद पति आया कोरोना पॉजिटिव, भेजा गया नारनौल जेल

Leave a Comment

और पढ़ें