चंडीगढ़- हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओम प्रकाश यादव ने बताया कि प्रदेश के 28 लाख 87 हजार से अधिक लाभार्थियों को विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना में 17 लाख 44 हजार, विधवा पेंशन में 7 लाख 46 हजार, दिव्यांग जन पेंशन योजना में 1 लाख 74 हजार, लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना में 44 हजार 900, निराश्रित बच्चों को वित्तीय सहायता योजना में 1 लाख 63 हजार, स्कूल न जाने वाले दिव्यांग बच्चों के लिए वित्तीय सहायता में 13 हजार 700, बौना भत्ता योजना में 40, किन्नर भत्ता योजना में 32 में लाभार्थियो को लाभ दिया जा रहा है। ambala today news राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा प्रदेश के इतने लाख लोगों को मिल रही पैंशन, पढ़िए पूरी रिपोर्ट क्या है पूरा पैशनधारकों का डाटा
ambala today news पढ़िए खबर: 2021-22 के लिए पाठ्य-पुस्तकों की छपाई की तैयारी अभी से क्यों हुई शुरू
राज्य मंत्री ने प्रदेश के लोगों से आह्वान किया कि जिन लोगों ने परिवार पहचान पत्र नहीं बनवाए वह जल्द ही बनवा लें ताकि उनको विभाग की योजनाओं का समुचित लाभ मिल सकें। श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार का ध्येय है कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को पूरा लाभ मिले जिसको लेकर विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, विभाग द्वारा अन्य विभिन्न प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों के लिए समय-समय पर विभाग द्वारा प्रदेश भर में कैंप लगाकर कृत्रिम अंग प्रदान किए जाते हैं और उनको शिक्षित करने व प्रशिक्षण के लिए स्कूल व केंद्र खोले हुए हैं। इसके अलावा, दिव्यांग छात्रवृति योजना के तहत स्कूल, महाविद्यालय व विश्वविद्यालय में पढऩे वाले दिव्यांग छात्रों को मासिक छात्रवृति दी जाती है।