चंडीगढ़ (अंबाला करवेज)। भारत में लगातार पैट्रोल व डीजल के रेट लगातार महंगे होते जा रहे हैं, लेकिन विपक्ष के पास अभी तक सरकार के खिलाफ तेज व पैट्रोल के बढ़े दामों को लेकर बात करने का समय नहीं। देश का सारा विपक्ष तो केवल कृषि कानूनों को लेकर किसानों के समर्थन में देश के पीएम नरेंद्र मोदी को घेरने में लगा है। हम आपको बताना चाहते हैं कि भगवान राम के देश में डीजल व पैट्रोल महंगा है, लेकिन रावण के देश में पैट्रोल व डीजल सस्ता है। अब आपके मन में सवाल होगा कि आखिर भारत में ही यह महंगा क्यों है। चली हम कौशिश करते हैं कि आपके सवालों का जवाब देने की।
भारत के कई शहरों में तो पैट्रोल के दाम 100 रुपए से भी ज्यादा हो गए हैं। जबकि हमारे साथ लगते देश पाकिस्तान में इसका दाम मात्र 50 रुपए लीटर है। यदि डीजल की बात करें तो रावण के देश श्री लंका में डीजल की कीमत लगभग 40 रुपए है। अब सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर भारत में ही ऐसा क्या है कि यहां पर पैट्रोल व डीजल की कीमतें अन्य देशों से ज्यादा है। लगातार पैट्रोल व डीजल के रेट बढ़ रहे हैं, लेकिन विपक्ष के पास टाइम नहीं कि सरकार से सवाल खड़े कर सके। इसी बीच समाजवादी पार्टी के सांसद ने राज्यसभा में पैट्रोल मंत्री के सामने कई सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि सीता माता की धरती नेपाल में पैट्रोल व डीजल भारत से सस्ता है। रावण के देश श्री लंका में डीजल भारत से सस्ता है, लेकिन राम के देश भारत में सरकार पैट्रोल व डीजल के दाम कब कम करेगी।
समाजवादी पार्टी के सांसद के सवालों का जवाब देते हुए पैट्रोलियम मंत्री ने कहा कि इन देशों के साथ भारत की तुलना किया जाना गलत है। मंत्री महोदय ने इस मामले में कैरोसीन का उदाहरण देते हुए कहा कि इन देशों में कैरोसीन की डिमांड ज्यादा है इस लिए वहां पर यह महंगा है, जबकि भारत में सस्ता है। कांग्रेस के सांसद केसीवेनु गोपाल ने सवाल किया कि देश में पैट्रोल व डीजल के दाम हमेशा ज्यादा रहते है, जबकि करुर आॅयल के तेज हमेशा ज्यादा नहीं होते। जिसका जवाब देते हुए पैट्रोलियम मंत्री ने कहा कि हमें टैक्स के मामलों को ध्यान से हैंडल करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि करीब 250 दिन ऐसे रहे हैं, जिसमें पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया।