Ambala Coverage News: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का बड़ा एक्शन, भूमाफिया द्वारा तोड़ी दुकानों के मामले में एसएचओ सस्पैंड के आदेश

अंबाला कवरेज @ बराड़ा। दो दिन पहले बराड़ा में भूमाफिया द्वारा जमीन पर कब्जा लेने के लिए रात के अंधेरे में जेसीबी की मदद से कुछ शरारती तत्वों के साथ मिलकर दुकानों को तोड़ने के मामले में एक बार फिर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने बड़ा फैसला लिया। अनिल विज ने साफ कर दिया कि आम जनता के साथ धक्का किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह भूमाफिया द्वारा किया जाए या फिर किसी अपराधिक लोगों द्वारा। शनिवार को अनिल विज के निवास पर मिलने पहुंचे दुकानदारों के सामने ही अनिल विज ने बराड़ा के एसएचओ को सस्पैंड करने के आदेश दिए और साथ ही कहा कि इस मामले में जो भी जिम्मेदारी है और जिसके इशारे पर भी दुकानों को तोड़ा गया है, उनपर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि वह चाहे जो भी हो किसी को बक्शा नहीं जाएगा।

AMBALA COVERAGE NEWS: अनिल विज ने बताया कहां बर्बाद कर रही केजरीवाल सरकार बजट, क्यों नहीं मिल रही सुविधाएं

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज द्वारा लिए गए तुरंत एक्शन के बाद दुकानदारों ने अनिल विज का आभार जताया और कहा कि अब उन्हें पूर्ण विश्वास है कि अब भूमाफिया उनका कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा। दुकानदारों से बातचीत करते हुए अनिल विज ने कहा कि बराड़ा मेंं दुकानें तोड़ी गई वह बहुत बुरा हुआ है। ऐसे गुड़े आकर यदि दुकानों को तोड़ जाए, तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। विज ने तुरंत एसएचओ को सस्पैंड करने के आदेश दिए और कहा कि उसे पहले सूचना दे दी गई थी, फिर भी उसने लापरवाही बरती। विज ने कहा कि जिसने भी वह हायर किए और दुकानों को तुड़वा है, वह चाहे कोई भी उसे भी गिरफ्Þतार किया जाए। अनिल विज ने स्पष्ट शब्दों में नाम लेते हुए कहा कि इस मामले में किसी को माफ नहीं किया जा सकता।

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को मिला सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य मंत्री का खिताब, अवार्ड मिलने के बाद स्वास्थ्यमंत्री ने की जेपी नड्ढा से मुलाकात

जिक्र करना जरूरी है कि बराड़ा में दो दिन पहले रात के अंधेरे में दुकानों को गिराया गया था और इस मामले में अंबाला से एक प्रापर्टी डीलर का नाम आ रहा था, जिसको लेकर बकायदा बराड़ा पुलिस ने नाम के साथ प्रापर्टी डीलर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसके बाद प्रापर्टी डीलर ने कहा था कि उसका इस मामले से कोई लेना देना नही है और उसे बदनाम करने की साजिश की जा रही है। इस मामले में बराड़ा पुलिस ने प्रापर्टी डीलर के साथ साथ कुछ अपराधिक लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है, जिन्होंने वहां पर जमीन का कब्जा दिलाने के लिए रात के अंधेरे में सामान से भरी हुई दुकानों को गिरा है।

ambala today news पुलिस कर्मियों को मिलेगा वीकली ऑफ, पढ़िए: गृहमंत्री अनिल विज ने क्या तैयार किया प्लान

Leave a Comment

और पढ़ें