अंबाला कवरेज @ गुजरात। अभी तक आपने केवल दहेज के लिए विवाहिता को तंग करने की शिकायतों की कहानी सुनी होगी, लेकिन जो घटना हम आपको बता रहे हैं वह सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। गुजरात के रहने वाले एक व्यक्ति ने मात्र 80 हजार रुपए में अपनी बहु को आठ लोगों को बेच डाला। सूचना मिलने ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और गुजरात के रहने वाली सभी 8 लोगों को गिरफ्Þतार कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ मामले की जांच करने पर खुलासा हुआ है कि वह व्यक्ति इससे पहले करीब 300 लड़कियों की खरीद फरोख्त कर चुका था। जिसके बाद पुलिस ने मानव तस्करी की धाराएं लगाते हुए मामला दर्ज किया है। वहां के एएसपी नॉर्थ अवधेश सिंह ने बताया कि इस मामले में बारिकी से जांच चल रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी। जो भी इस खेल में शामिल हैं।
जुटाए तथ्यों की बात करें तो ससुर ने बहु को यहकर बेच दिया वह लोग गाजियाबाद जा रहे हैं और वह उसे वहां पर छोड़ देंगे। इससे पहले भी युवती को 80 हजार रुपए में खरीदने वाले अपने साथ लेकर जा पाते, इससे पहले पुलिस को सूचना मिल गई और पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया। जिसमें अहमदाबाद के थाना उमेड़ा के आडेव आदिनाथ नगर के साहिल पंचा,पप्पू भाई शर्मा, अपूर्व पंचा, गीता बेन, नीता बेन, शिल्पा बेन, राकेश व अजय भाई पंचा को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है आरोपी ने 8 लोगों से 60 हजार रुपए नकद और 20 हजार रुपए अपने बेटे के एकाउंट में लिए थे। फिलहाल अपने आप में यह अलग मामला है और इस समय हर किसी की जुर्बान पर चर्चा का विषय है।