अंबाला कवरेज @ निखिल सोबती। प्राइवेट अस्पतालों के चक्कर काटकर तंग आ चुकी महिला आखिर अंबाला कैंट सिविल अस्पताल पहुंची और वहां पहुंचने के बार बार हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का नाम लेते हुए लगातार दुआए देने लगी। मीडिया से बातचीत करते हुए महिला ने कहा कि प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों ने तो उसके पति को ठीक करने के लिए लाखों रुपए खर्च बताया था और यह भी पक्का नहीं था कि उसका पति कभी चल पाएगा या नही, लेकिन किसी ने कैंट अस्पताल आने की बात कहीं। अस्पताल आई और पति का इलाज करवाया, लाखों रुपए में वाला आप्रेशन व खर्च कुछ हजार में बदल गया और आज सालों बाद पति को चलता हुआ देखकर जो खुशी है, वह शब्दों में बयान नहीं की जा सकती। महिला ने बार बार कहा कि अनिल विज ने जो अस्पताल बनाया है वह तो गरीबों के लिए मंदिर है और निश्चिततौर पर यहां पर उसकी समस्या की सुनवाई हुई है। वह बार बार अनिल विज को दुआएं देती रही।
अंबाला कैंट महेश नगर की रहने वाली महिला ने बताया कि उसका सुशील की पत्नी ने बताया कि उनके पति पिछले कई सालों से पैर के दर्द को लेकर बहुत परेशान थे और चलने फिरने में पूरी तरह असमर्थ थे और कई प्राइवेट हॉस्पिटलों में दिखाया फिजियोथैरेपी भी करवाई लेकिन कोई आराम नहीं मिल पा रहा था।प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों ने आॅपरेशन कराने की सलाह दे रहे थे जिसका खर्चा तीन से ₹4 लाख का था। इतना पैसा खर्च करने में हम पूरी तरह असमर्थ कुछ दिन पहले ही हम सिविल अस्पताल अंबाला छावनी में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अश्वनी मोदगिल के पास आए। उन्होंने पूरे केस को स्टडी करने के बाद हमें आॅपरेशन की सलाह दी और 2 तारीख को मेरे पति का सफल आॅपरेशन किया और आज उन्हें अपने पैरों पर चला कर दिखाया हम डॉक्टर साहब के बहुत आभारी हैं और हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री की भी बहुत आभारी हैं।
ambala today news: पढ़िए खबर: गृह मंत्री अनिल विज ने बदल दी इलाके की सूरत बन रहा मैडिकल कालेज
सुशील का सफल आॅपरेशन करने वाले डॉ अश्वनी मोदगिल ने बताया कि यह मरीज उनके पास कुछ दिन पहले आया था मरीज को कुले की बीमारी थी और यह चल फिरने में पूरी तरह से असमर्थ था और पूरी तरफ बेडरिडेन था और मैंने इनका चेक अप करने के बाद मैंने इनको आॅपरेशन कराने की सलाह दी और इनको सारे फायदे और नुकसान के बारे में समझाया इन को बताया कि सिविल अस्पताल अंबाला कैंट में इस आॅपरेशन करने की सारी सुविधाएं हमारे पास है और अब तक हम ऐसे 40 से 50 मरीजों के आॅपरेशन कर चुके हैं इस आॅपरेशन को करने के लिए हमारे पास लेटेस्ट इंस्ट्रूमेंट है और यह आॅपरेशन इनका बिल्कुल फ्री किया जाएगा दवाइयां भी सरकार द्वारा मुहैया कराई जाएंगी मेरी बात को मानते हुए इन्होंने आॅपरेशन के लिए हां की और 2 तारीख को इनका आॅपरेशन किया गया था और आज इनको इनके पैरों पर चला दिया है जिससे मेरी पूरी तरह खुश है।
वहीं सिविल हस्पताल के पीएमओ डॉक्टर राकेश ने बताया कि सुशील उनके पास आया था जिसका ओप्रशन सफल हुआ है और आज ही उन्हें चलाया गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने यहां सारी सुविधाएं दी हुई है जिस कारण लोगो का रुझान इस ओर बढ़ रहा है। उन्होंने लोगो से भी अपील कि है कि जिन्हे स्वास्थ से संबधित कोई समस्या है तो वे यहां आए।
हर छोटी बड़ी खबर अपने मोबाइल पर देखने के लिए हमारा ऐप डाउनलोड करें