अंबाला कवरेज (नई दिल्ली)। पत्नी के पति प्यार की जब भी बात आती है तो हमेशा ताज महल की बात की जाती है, जिसे मुम्ताज की याद में शहाजाहा ने आगरा में ताज महल बनवाया, लेकिन आज हम आपको ऐसे पति के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने पत्नी भक्ति करते हुए उसकी याद में उसका मंदिर बना दिया और आज पूरे परिवार के साथ मिलकर उसकी पूजा करते हैं। घटना मध्य प्रदेश के शाजापुर की है। जहां पर रहने वाले एक व्यक्ति ने पत्नी की मौत के बाद उसकी तीन फुट की प्रतिमा बनाई और बकायदा विधिवत तरीके से प्राण प्रतिष्ठा करवाकर मंदिर का शुभारंभ किया।
Ambala Today News: अगर आप भी बनवाना चाहते हैं आयुष्मान कार्ड, तो करना होगा यह काम, पढ़िए
हुआ यू कि शाजापुर जिला मुख्यालय से 3 किलो मीटर दूर सांपखेड़ा गांव के रहने वाले नारायण सिंह बंजारा की पतनी गीताबाई की कोरोना के कारण मौत हो गई थी। नारायण सिंह अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते थे और उसकी पत्नी भी धार्मिक प्रवृत्ति की थी। जिसके बाद नारायण सिंह ने फैसला लिया कि पत्नी की याद में मंदिर बनवाया जाए। जिसके बाद उसे पत्नी की तीन फुट की मूर्ति बनवाई और घर में ही मंदिर बनवाकर मूर्ति की स्थापना की। अब पूरा परिवार वहां पर सुबह शाम पूजा अर्चना करता है।
Today Big News: ओम प्रकाश चौटाला के खिलाफ दर्ज होगा मामला? एक वकील ने सौंपी शिकायत