अंबाला। हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने आज गांव सुल्लर में भगवान रविदास जी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किए गए कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। इस दौरान विनोद शर्मा का सुल्लर स्थित रविदास मंदिर में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने मंदिर में जाकर माथा टेका और वहां पर मौजूद लोगों से मुलाकात की। इस दौरान गांव सुल्लर से भगवान रविदास जी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसका विनोद शर्मा ने शुभारंभ किया।
AMBALA TODAY NEWS : शक्तिरानी शर्मा के मेयर बनने के बाद फिर मजबूत विनोद शर्मा, भाजपा व एचडीएफ भी तैयारियों में जुटी
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हरियाणा जनचेतना पार्टी (वी) के अध्यक्ष विनोद शर्मा गांव सुल्लर पहुंचे और सभी प्रबंधक समिति के सदस्यों को भगवान रविदास जी महाराज की जयंती की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने रिबन काटकर निकाली जा रही शोभायात्रा का शुभारंभ किया और वहां पर मौजूद महिलाओं से भी बातचीत की। शर्मा ने कहा कि भगवान रविदास जी महाराज ने हमें आपसी भाईचारे का संदेश दिया है और हमें मिलकर उनके दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए। इस दौरान प्रबंधक समिति की तरफ से विनोद शर्मा को स्मृत्ति चिह्न व सरोपा देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जसमीत सिंह टोनी, बलजिंद्र सिंह, पूर्व सरपंच कैप्टन गुलजार सिंह, श्याम चंद नंबरदार, जसबीर सिंह, दयाराम, मायाराम, बिंदर सिंह, शमशेर, राजेश, सुखबीर, शंटी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।