भिंडरावाला की फोटो लगी टीशर्ट पहनने वाले को जेल में डाला जाए: वीरेश शांडिल्य

Shri Hindu Takht Pracharak Viresh Shandilya

अंबाला। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने कहा कि विदेश में बैठकर तथाकथित खालिस्तानी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा माहौल खराब करने हेतु पंजाब के लोगों को 6 जून को भिंडरावाला की फोटो लगी टीशर्ट पहनकर अमृतसर पहुंचने का आह्वान किया है। इस पर आग बबूला होते हुए शांडिल्य ने कहा कि जो भी व्यक्ति 6 जून या उसके बाद पन्नू के आह्वान पर ऐसा करता है तो उसे देशद्रोह का केस दर्ज कर जेल में डाला जाए।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कहते हैं कि वह खालिस्तानियों को बख्शेंगे नहीं, इसके लिए उन्हें शुरूआत अमृतसर से करनी होगी। श्री हिन्दू तख्त प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने भारत के गृहमंत्री अमित शाह व पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पन्नू के खिलाफ शिकायत भेजकर उसके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की और कहा कि पन्नू का खालिस्तान को लेकर वीडियो पंजाब की अमन व शांति के लिए खतरा है और उन्हें पन्नू का वीडियो पाकिस्तान के नंबर से मिला जो जांच का विषय है।

Leave a Comment

और पढ़ें