अंबाला कवरेज @ अमित अठवाल। हरियाणा के नवनियुक्त बिजली एवं परिवहन मंत्री अनिल विज ने पहले ही दिन अपने भाषण में उन विरोधियों को सीधी चेतावनी दे डाली, जिन्होंने चुनाव के दौरान उनके बारे में गलत प्रचार किया था। अनिल विज ने मंच से ‘कुत्ता’ शब्द बोलते हुए उन लोगों ने कहा कि हिसाब चुकाना जानता हूं और जब तक अंबाला की जनता का साथ है वह कुत्ते कुछ नहीं कर पाएंगे। विज ने कहा कि सीएम सैनी कुछ कुत्तों ने मेरे बारे में गलत प्रचार किया और कहा कि मुझे टिकट नहीं मिलेगा। टिकट मिल गया तो कहा गया कि सीएम सैनी मुझे हराना चाहते हैं और कुछ अधिकारी उनकी बातों में आकर मेरे खिलाफ चल दिए।
विज ने सवाल किया कि शायद यह कुत्ते यह नहीं चाहते थे कि सीएम सैनी मुझे हराने की कौशिश क्यों करेंगे, क्योंकि एक एक सीट जीतने के बाद ही सीएम बनता है और अंबाला की सीट तो पहले ही दिन से भाजपा के खाते में थी। इन कुत्तों ने सीएम सैनी का नाम लेकर गलत प्रचार किया। डीसी पार्थ गुप्ता पर सीधा हमला करते हुए विज ने कहा कि जब चुनावी नतीजे मेरे पक्ष में आए तो वह चुप चाप उठाकर चल दिए। विज ने कहा कि जिन कुत्तों के कहने पर अधिकारियों ने मेरे के खिलाफ साजिश रची थी उन्हें नहीं छोडूंगा। बेहद सीधे शब्दों में कहा कि विज ने कहा कि हमने नारा दिया है कि काम किया है काम करेंगे और अधिकारियों की भी जिम्मेदारी है कि वह जनता की परेशानियों को दूर करें।
विज ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अधिकारियों को लगता है कि वह अपने आकाओं से कहकर ट्रांसफर करवा लेंगे, ऐसे नहीं होने दूंगा। यहीं पर रहना होगा और काम करना होगा। विज ने कहा कि मेरे पास वह भी तथ्य मौजूद हैं, जिसके आधार पर इन अधिकारियों की नौकरी खा सकता हूं और यदि जरूरत महसूस हुई तो भी करूंगा। विज ने कहा कि मैंने टांगरी का बंधे को पास करवाया, लेकिन इन कुत्तों ने अधिकारियों के साथ मिलकर वह निर्माण रुकवा दिया। नकली कांग्रेस व असली कांग्रेस वाले एक चाय की दुकान पर बैठकर बार बार प्रार्थना कर रहे थे कि बरसात आए जाए, ताकि चुनाव में कैंट में पानी पानी हो जाए, लेकिन वह नहीं जाते कि बाबा भी मेरे साथ है।