अंबाला में किसान क्यों कर रहे हंगामा, अनिल विज के खिलाफ क्यों हुए किसान

अंबाला कवरेज @ निखिल सोबती। करीब आठ महीने से तीन कृषि कानूनों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान का अंबाला पुलिस के साथ सीधा टकराव हो रहा है। बीती देर शाम को हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज अपने पीए अजय से उसका हाल चाल पूछने पहुंचे तो वापसी में किसानों ने अनिल विज को काले झंडे दिखाएं। पुलिस की माने तो इस दौरान पथराव भी गया, जिसके कारण सुरक्षा में चल रही गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई। जिसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों को राउंटअप करते हुए हिरासत में लिया। जिसके बाद किसान बीती रात से ही लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं कि उनके साथियों को छोड़ जाए, वहीं दूसरी तरफ पुलिस इस बार सख्त कार्रवाई के मूंड में नजर आ रही है।

ambala today news पढ़िए खबर: किसने कहा कि तीन कृषि कानूनों के बारे में भ्रम फैलाया गया है उसकी भी सही जानकारी किसानों को दी जाए

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज की सुरक्षा में चल रही गाड़ी को क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद से अंबाला पुलिस लगातार प्रदर्शनकारियों को पकड़ने में लगी है। इसी कड़ी में बुधवार रात को किसान नेताओं ने पड़ाव थाने के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया और अपने साथियों की रिहा करने की मांग करने लगे। सुबह किसान नेताओं ने मिलकर अंबाला-दिल्ली हाइवे को जाम करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को जबरन हिरासत में लिया और अंबाला शहर पुलिस लाइन में लाकर नजर बंद कर दिया। जिसके बाद सुबह से लेकर खबर लिखे जाने तक किसान नेता पुलिस लाइन में नजरबंद है।

ambala today news पढ़िए खबर: तीनों कृषि कानूनों से खुश है किसान, इस दिन निकालेगें ट्रैक्टर यात्रा

किसानों को नजरबंद और बीती देर रात को हिरासत में लिए गए किसानों को रिहा करवाने के लिए अब पुलिस लाइन पर हजारों की संख्या में किसान पहुंच गए हैं। पुलिस ने भी पुलिस लाइन की तरफ जाने वाले रास्ते पर बैरिगेट लगा दिया है, ताकि कोई पुलिस लाइन तक न पहुंच सके और सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए हैं। सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विरोध जताया। बताया जा रहा है कि राकेश टकैत मौके पर पहुंच रहे हैं और ऐसे में यदि हंगामा होता है तो पुलिस व किसानों के बीच में टकराव की स्थितियां बन जाती है।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी किया प्रदर्शन
वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेताओं ने अंबाला कैंट के पड़ाव थाने के बाहर प्रदर्शन किया और स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज के काफिले पर हुए हमले के लिए कांग्रेसी नेताओं को दोषी बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता किसानों के कंधों का इस्तेमाल कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और प्रदर्शन को उग्र करने में लगे हैं। उन्होंने मांग उठाई कि प्रदर्शन में शामिल कांग्रेसी नेताओं पर कार्रवाई की जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए।

पुलिस का आरोप, किसान तलवारें लेकर आए थे
अंबाला पुलिस ने अंबाला-दिल्ली हाइवे पर किसानों द्वारा प्रदर्शन किए जाने के बाद जब उन्हें वहां से उठाया तो उसके वाहनों से तलवारें मिलने की बात कही है। इस दौरान पुलिस कर्मचारियों ने कहा कि यहां पर किसानों की आड़ में कुछ शरारती तत्व भी आए हुए थे और वह मौके की तलाश में लग रहे थे। अंबाला पुलिस ने वाहनों से बरामद की गई तलवारों को दिखा और कहा कि पुलिस ने सूझ बूझ से मामले को निपटाया है।

Ambala Today News : रावण की देश में पैट्रोल डीजल सस्ता, भारत में ही क्यों बढ़ रहे दाम?

Leave a Comment

और पढ़ें