AMBALA COVERAGE NEWS: गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताई वजह, क्यों कम आ रहे कोरोना मरीज, पढ़िए

अंबाला कवरेज @ निखिल सोबती। सरकार के प्रयासों, कोरोना योद्घाओं की कर्मठता और जनता के सहयोग से कोरोना मरीजों का ग्राफ नीचे आने लगा हैं। वहीं दूसरी ओर समूचे प्रदेश में वैक्सिनेशन का काम भी जारी हैं। ऐसे में हम सभी के प्रयासों से आने वाले समय में कोरोना का ग्राफ और नीचे आएगा लेकिन फिर भी हमें पूरी तरह सावधान रहते हुए कोरोना को खत्म करने में पूरा सहयोग देना हैं। यह बात हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अपने निवास स्थान पर बातचीत करते हुए कहीं। उन्होनें कहा कि कोरोना मरीजों की देखभाल और ईलाज सुचारू रूप से चलता रहे, इसके लिए प्रतिदिन किए जा रहें कार्यो की समीक्षा की जा रही हैं। इतना ही नहीं जहां कोई कमी नजर आती है तो तुरन्त प्रभाव से उसकों पूरा करने का काम किया जाता हैं। हमारा मुख्य उद्देश्य लोगों की जान बचाना है और हम इस दिशा में बेहतर प्रयास जारी हैं।

Ambala Coverage News: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का बड़ा एक्शन, भूमाफिया द्वारा तोड़ी दुकानों के मामले में एसएचओ सस्पैंड के आदेश

विज ने कहा कि सरकार कोरोना मरीजों और कोरोना योद्वाओं का पूरा ख्याल रख रही है। जरूरत अनुसार जरूरी सामान और दवाएं उपलब्ध है। विश्राम इत्यादि के लिये बेहतर व्यवस्था हेतू उच्च अधिकारियों को पहले ही निर्देश दिये गये हैं कि किसी भी कोरोना योद्घा को कोई दिक्कत नही आनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि संक्रमण पर लगाम लगाने के भरसक प्रसास जारी हैं। माहामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा का असर दिखाई देने लगा है। यही कारण है कि प्रदेश में कोरोना मरीजों का ग्राफ नीचे आया है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में टीका लगाने का कार्य जारी है। सभी से अपील की जाती है कि वे अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाएं।

ambala today news पंजाब में ऐसा क्या हुआ, विज बोले पंजाब है राहुल गांधी मॉडल, पढ़िए

Leave a Comment

और पढ़ें