ambala coverageगांव अराइयावाला व धनौरा कला में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे पूर्व विधायक बलवंत सिंह व जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठसका

अम्बाला कवरेज @ सढौरा/यमुनानगर-पूर्व विधायक बलवंत सिंह ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए सरकार कृत संकल्प है। सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों को सुगमता से दिलवाया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जन संवाद कार्यक्रम में जो लाभार्थी किसी कारणवंश योजना का लाभ लेने से वंचित रह गया है उसे मौके पर ही औपचारिकताएं पूरी करवाकर योजना का लाभ दिलवाने का काम किया जा रहा है। पूर्व विधायक बलवंत सिंह वीरवार को गांव अराइयावालां व धनौरा कला में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे थे।  इस मौके पर  जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठसका ने वशिष्ठï अतिथि के रूप में शिरकत की। पूर्व विधायक बलवंत सिंह ने आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों को 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ भी दिलवाई।पूर्व विधायक बलवंत सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है तथा हरियाणा में विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे प्रदेश के लगभग 6200 गांवों के साथ-साथ शहरों के वार्डों को भी कवर करेगी। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के साथ जनसंवाद कार्यक्रम को भी जोड़ा गया है। जिससे कि लोगों के साथ सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को जानकर उनका निवारण करवाया जा रहा है तथा इसके साथ-साथ आमजन को केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं एवं जनकल्याणकारी कामों से अवगत करवाया जा रहा हैं।पूर्व विधायक बलवंत सिंह व जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठसका इस मौके पर स्टॉलों का अवलोकन भी किया और स्टालों के माध्यम से सरकार की योजनाओ बारे आमजन को जानकारी दी जा रही थी उस बारे उपस्थित कर्मचारियों को कहा कि जो भी पात्र व्यक्ति यहां पर आ रहा है उसे योजनाओं बारे सम्पूर्ण जानकारी देकर उसका मार्गदर्शन करते हुए उसे योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए सहायता करें। इसके साथ-साथ यदि किसी की परिवार पहचान पत्र, आयुष्मान कार्ड, वृद्ध सम्मान भत्ता या अन्य जो भी उसकी कोई समस्या है उसका निवारण करने का काम भी करें।ambala coverageगांव अराइयावाला व धनौरा कला में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे पूर्व विधायक बलवंत सिंह व जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठसका

ambala coverage बची हुई अवैध कॉलोनियों को नियमित करने की तैयारी शुरू, निगम ने ड्रोन से कराया सर्वे शुरू

विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में  मौके पर रोशन लता, जंगशेर, जय प्रकाश, सुरेश पाल, प्रकाशो देवी की बुढ़ापा पेंशन बनाई गई तथा स्वामित्व योजना के तहत धर्मपाल, रमेश कुमार, महावीर को रजिस्ट्री वितरित की गई।इस मौके पर समाज सेवी देवेन्द्र सिंह, कर्मचंद, सुरमुख, रामनाथ, शेर सिंह, गुलजार, दलजीत सिंह, मोहन सिंह, स्वयं सहायता समूह से नीलत व मीना, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुरेन्द्र कौर, प्रेमो देवी, आशावर्कर पूनम, श्री रविदास मंदिर के पुजारी बचन सिंह को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में पिरथी सिंह, देवेन्द्र सिंह, शेर सिंह, दलजीत सिंह, मिल्खा सिंह को लाल डोरा की रजिस्ट्रियां वितरित की गई और रजवंत कौर को उज्जवला योजना के तहत गैस कनैक्शन दिया गया तथा दिनेश कुमार, कर्म सिंह, हरपाल, पालाराम, रमेश चंद्र, शमशेर की मौके पर पैंशन बनाई गई। इसी कार्यक्रम में गुलजार अली, मितलेश, रीना देवी, मीना देवी, रीटा के बीपीएल कार्ड बनाए गए।इस मौके पर अराईयावालां के सरपंच सेवा राम, पूर्व सरपंच कर्मचंद, गुलजार अली, दलजीत सिंह, पूर्व चेयरमैन महीपाल, चंद्रमोहन कटारिया, धनौरा की सरपंच कुसुम देवी, सरपंच भगवानपुर सेठवती, उपवेन्द्र सहित अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।ambala coverageगांव अराइयावाला व धनौरा कला में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे पूर्व विधायक बलवंत सिंह व जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठसका

ambala coverage बची हुई अवैध कॉलोनियों को नियमित करने की तैयारी शुरू, निगम ने ड्रोन से कराया सर्वे शुरू

Leave a Comment

और पढ़ें