अम्बाला कवरेज @ यमुनानगर।भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं निवर्तमान मेयर मदन चौहान ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। अंतिम व वंचितों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पहुंचे इसके लिए सरकार द्वारा ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ शुरू की हुई है। 13 जनवरी से यह संकल्प यात्रा शहर में पहुंचेगी। 25 जनवरी तक शहर के विभिन्न वार्डाें में जनसंवाद कार्य आयोजित होंगे। जिनमें आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।चौहान ने कहा कि सरकार ने समाज के ऐसे वंचितों को वरीयता दी, जो दशकों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे और उनकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं था। समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास ही राष्ट्र का विकास है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पिछले नौ साल से निरंतर गरीबों के हक के लिए न केवल संघर्षरत हैं, बल्कि उन्होंने प्रदेश में ऐसी योजनाएं लागू भी की हैं, जिन्हें गरीब हितकारी कहा जा सकता है। सरकारी योजनाओं पर सबसे पहला हक गरीबों का है। सरकार की ओर से गरीबों के लिए जितनी अधिक योजनाएं बनेंगी, समाज उतना ही सुखी होगा। सरकार गरीबों और वंचितों के विकास के लिए प्रयत्नशील है। मुख्यमंत्री ने ‘अंत्योदय’ जैसी योजनाएं लागू कर हरियाणा प्रदेश के उन गरीब लोगों का कल्याण एवं उत्थान किया है जो समाज की स्ट्रीम लाइन से टूटे हुए व कटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र व हरियाणा सरकार निरंतर नवाचार और नई-नई पहलों के माध्यम से किसानों की प्रगति सुनिश्चित कर रही है। नगर निगम क्षेत्र में भी हमने करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाएं। जिनका आमजन को लाभ मिल रहा है। उन्होंने सभी शहरवासियों से अपील की कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में बढ़चढ़कर भाग लें।ambala coverage जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सरकार प्रयासरत – मदन चौहान
- Home
- / Haryana, Yamunanagar
ambala coverage जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सरकार प्रयासरत – मदन चौहान
