ambala coverage news : डीएवी गर्ल्स कॉलेज में बहुविभागीय कार्यशालाएं आयोजित, छात्राओं ने सीखे कौशल विकास के नए गुर

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ यमुनानगर। डीएवी गर्ल्स कॉलेज के इंस्टीट्यूशलन इनोवेशन काउंसिल, जनसंचार विभाग, कंप्यूटर साइंस विभाग, होम साइंस विभाग, फाइन आर्ट विभाग व फैशन डिजाइनिंग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न वर्कशाप का आयोजन किया गया। जनसंचार विभाग की ओर से जहां छात्राओं को फोटोग्र्राफी की तकनीक के बारे में बताया गया, वहीं कंप्यूटर साइंस विभाग ने कैनवा के जरिए डिजाइनिंग के टिप्स दिए। गृह विज्ञान विभाग ने छात्राओं को स्नैक्स, फाइन आर्ट विभाग ने क्ले मॉडलिंग व फैशन डिजाइनिंग विभाग ने कपडे पर फैबरिक पेंटिंग कर उससे डिजाइनदार कपडे तैयार करने की विधि बताई। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ सुरिंद्र कौर व आईआईसी कनवीनर विवेक ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। डॉ सुरिंद्र कौर ने कहा कि वर्तमान युग में बेहतर करियर के लिए छात्राओं में बहुमुखी प्रतिभा का होना आवश्यक है। ताकि आने वाले समय में वे किसी विषय का चुनाव कर सकें। कॉलेज के पांच विभागों ने छात्राओं में कौशल विकसित करने के लिहाज से वर्कशाप का आयोजन किया है। फाइन आर्ट वर्कशाप में छात्राओं को क्ले से कलाकृतियां , उनमें रंग भरने, सुसज्जित करने के गुर सिखाए गए। जनसंचार विभाग ने फोटोग्राफी वर्कशाप में फोटोग्राफी की तकनीक से अवगत कराया। कंप्यूटर विभाग ने छात्राओं को कैनवा तकनीक से फ्लावर, पोस्टर, डिजिटल ग्राफिक बनाने की जानकारी दी। फैशन डिजाइनिंग विभाग ने दो तरह की फेब्रिक पेंटिंग व डिजाइन बनाने की विधि सिखाई। कार्यशाला को सफल आयोजन में गृह विज्ञान विभाग अध्यक्ष पारूल सिंह, जनसंचार विभाग अध्यक्ष परमेश कुमार, कंप्यूटर साइंस विभाग अध्यक्ष मनिका सेठी, फाइन आर्ट विभाग अध्यक्ष विकास वालिया, फैशन डिजाइनिंग विभाग अध्यक्ष मंजीत कौर, नेहा ठाकुर, सोनिया, निधि, विभूति, हिमानी, ममता ने सहयोग दिया।

ambala coverage news : मोदी-शाह शासन की विपक्ष के खिलाफ प्रतिशोध की कोई सीमा नहीं, साजिशन सोनिया-राहुल का नाम दिया चार्जशीट

Leave a Comment

और पढ़ें
Powered by the Tomorrow.io Weather API