Ambala Coverage News: पटवारी के नोट पकड़ते ही क्यों हुए हाथ लाल, ऐसा क्या किया कि अब खानी होगी जेल की हवा!

अंबाला कवरेज @ अमित अठवाल। लंबे समय के बाद ही सही, लेकिन अंबाला विजिलेंस के अधिकारियों ने आखिर रिश्वत लेने के मामले में एक सरकारी कर्मचारी को रंगे हाथों पकड़ किया। जैसे ही सरकारी कर्मचारी ने रिश्वत के रुपए लिए तो अंबाला विजिलेंस की टीम ने तुरंत छापेमारी कर दी। विजिलेंस के अधिकारियों ने शिकायतकर्ता के माध्यम से पटवारी के लिए भेजे थे। फिलहाल विजिलेंस टीम इस मामले में जांच कर रही है और कल पकड़े गए कर्मचारी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। निश्चिततौर पर अब उसे जेल की भी हवा खानी पड़ सकती है। बताया जाता है कि आरोपी ने यह रुपए हाथ में लेने की बजाए अपनी कार के डेश बोर्ड में रखवाए थे।

Ambala Coverage News: कौन है वह जो नहीं चाहता, खुले अंबाला क्लब! अंबाला कवरेज की स्पेशल रिपोर्ट

जुटाए तथ्यों की बात करें तो अंबाला विजिलेंस ने डीएसपी ओम प्रकाश खुराना की अध्यक्षता में टीम का गठन किया था। इस संबंध में विजिलेंस को गांव गदौली की रहने वाली लखविंद्र कौर ने शिकायत की थी। शिकायत में लखविंद्र कौर ने आरोप लगाया कि नारायणगढ़ मिनी सचिवालय में बैठने वाला पलटवारी ललित कुमार जमीन के स्टे से संबंधित कागजों को चढ़ाने के नाम पर 25 हजार रुपए की डिमांड कर रहा है। जिसको लेकर उसने करीब 20 हजार रुपए 30 जून को देना तय हुए! सूचना को पुख्ता करने के बाद डीएसपी विजिलेंस ओम प्रकाश खुराना ने टीम का गठन किया और महिला लखविंद्र कौर ने 5 हजार रुपए देकर पटवारी के पास भेजा। जिसके बाद पटवारी ने जैसे ही रुपए लिए तो विजिलेंस की टीम ने तुरंत छापेमारी कर दी और आरोपी को हिरासत में ले लिया। शिकायतकर्ता लखविंद्र कौर का आरोप है कि उसके जेठ ने यह एक एकड़ जमीन रहन पर रखी थी और उसके जेठ का बेटा इसे बचना चाहता था। जिसके कारण उन्हें कोर्ट से स्टे लिया है। फिलहाल विजिलेंस टीम इस मामले में जांच कर रही है।

AMBALA COVERAGE NEWS: पुलिस का छापा, हाल में मिले 125 के करीब लड़के लड़कियां, पढिए क्या है पूरा मामला

Leave a Comment

और पढ़ें