अंबाला करवेज @ अमित अठवाल। लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार द्वारा भीड़ भाड़ को लेकर बकायदा नियम तय किए गए थे, लेकिन अंबाला शहर जलबेड़ा रोड पर इंडिपेंडेट फैशन कंसलटेंट सेंटर (आईएफसीसी) के संचालक ने नियमों को ताक पर रखकर स्टूडेंट्स को बुलाया। जैसे ही अंबाला पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी पुलिस ने सेंटर पर छापेमारी की। इस दौरान सेंटर पर करीब 125 लड़के लड़कियां पाई गई। प्राथमिक जांच में सामने आया कि सेंटर संचालक कोविड नियमों को नजरअंदाज कर स्टूडेंट्स को बुला रहा था। इस सेंटर में बच्चों को आॅन लाइन सेल की ट्रेनिंग की जाती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी सुलतान सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी पहुंचे।
डीएसपी सुलतान सिंह ने बताया कि हमारे सूचना मिली थी कि एक सेंटर चल रहा है, जिसपर मार्केटिंग का काम किया जाता है। जिसमें बिना परमिशन के बच्चों को एकत्रित किया हुआ है। सूचना के आधार पर जब पुलिस पहुंची सेंटर पर छापेमारी तो यहां पर करीब 125 बच्चों को इक्ट्ठा किया हुआ था। जोकि कोविड नियमों की उल्लंघना है। इस सेंटर के संबंध में किसी तरह की कोई परमिशन नहीं ले रखी थी। इस मामले में पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच करेगी। अभी छात्रों से पूछताछ चल रही है और यदि कोई शिकायत करता है तो उसके आधार पर भी कार्रवाई की जाएगी।