Ambala Coverage News: सिगनस हाई वर्ल्ड विद्यालय के बच्चों ने कर दिया कमाल, विजेताओं को किया सम्मानित

अंबाला कवरेज @ प्रीति शर्मा। सिगनस हाई वर्ल्ड विद्यालय का वार्षिक खेल दिवस 3 दिसंबर और 4 दिसंबर को अभिभावकों और गैलेक्सी ग्लोबल आॅफ इंस्टिट्यूशन के डायरेक्टर श्री सौरभ गुप्ता के विशिष्ट अतिथि में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कक्षा प्रथम से कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों के लिए सदनीय विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिनमें नन्हे विद्यार्थियों की जलेबी दौड़, बोरी दौड़, तीन टांग दौड़, रस्साकस्सी, शॉट पुट 50 मीटर और 100 मीटर की दौड़ तथा कनिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न वर्गों में 100, 200, 400 मीटर की दौड़, शॉट पुट, लंबी कूद, कब्बड्डी, खो-खो और रिले दौड़ मुख्य आकर्षण रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका कुमारी पिंकी कादयान, टविंकल और रविंद्र कौर ने किया। विद्यालय प्रधानाचार्य अंजू सुखिजा और डायरेक्टर सौरभ गुप्ता की परवानगी सहित कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। चारों सदनों के विद्यार्थियों ने अपने अपने सदन को प्रस्तुत करते हुए परेड में हिस्सा लिया। सदनीय परिधान में अपने सदन को जीताने के जोश व उत्साह से भरे विद्यार्थी एक साथ चलते हुए बहुत मनमोहक लग रहे थे।

ambala today news कृषि विज्ञानिकों ने पशु चारे के लिए ज्वार की नई किस्म की विकसित, विश्वविद्यालय के नाम एक और उपलब्धि दर्ज

स्कूल हेड बॉय कक्षा ग्यारहवीं के दिवेन और एथलेटिक्स टीम के कप्तान कक्षा ग्यारहवीं के छात्र उधम सिंह ने प्रतिभागियों की ओर से शपथ ली और चारों सदन के कप्तान के साथ मशाल लेकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।इसके बाद ट्रैक और खेल क्षेत्र की गतिविधियों का वर्णन किया गया। कई दिलचस्प एथलेटिक गतिविधियां थी। सभी लंबाई और अवधि की दौड़, सभी प्रकार के कूद, विभिन्न श्रेणियों की सबसे दिलचस्प गतिविधियां सहित अभिभावकों के लिए संगीत की कुर्सियां, दौड़ और लेमन सपून रेस। तकिया लड़ाई का आनंद लेने के लिए दर्शक अपनी उत्सुकता को रोक लगाने नहीं पाए। हंसी के साथ उभरती हुई गतिविधियों के बाद, विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।साथ ही वर्ष पर्यंत आयोजित की गई विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में जिला स्तर, क्षेत्रीय स्तर और संकुल स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मैडल प्रदान किए गए।इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू सुखीजा ने विद्यालय का वार्षिक खेल प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि लगभग दो सप्ताह पहले से इसकी तैयारी शुरू की गई। तैयारियों में मैदान की साफ सफाई, स्टेज को सजाना, मैदानों में सभी खेलों के हिसाब से निशान देनाआदि। प्राय: सभी वर्गों के लड़के-लड़कियों ने इसमें भाग लिया। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता की तैयारी के लिए अतिरिक्त समय दिया गया। मुख्य अतिथि श्री सौरभ गुप्ता ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों के समक्ष जीवन में खेलों को शारीरिक और मानसिक विकास के लिए उचित बताते हुए उसके महत्व से अवगत कराया और भविष्य में विद्यालय में ऐसे आयोजन का आश्वाशन दिया जिससे छात्रों को खेलों में रुचि होगी और वे पढ़ाई के साथ झ्र साथ खेलना भी शुरू कर देंगे। सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने खेल दिवस का आनंद लिया। सभी खिलाड़ियों ने वार्षिक खेलकूद दिवस पर अच्छा प्रदर्शन किया।

ambala today news पढ़िए खबर: राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य ने किस विश्वविद्यालय को लेकर ओर क्यों कही यह बड़ी बात,

Leave a Comment

और पढ़ें
Powered by the Tomorrow.io Weather API