Today News : हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बोर्ड एग्जाम को लेकर स्टूडेटस राहत देने के लिए कहीं यह बात, पढिए क्या लिया फैसला

चंडीगढ़ (अंबाला कवरेज)। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबंद्घ स्कूलों की 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक पढऩे वाले विद्यार्थियों पर मानसिक दबाव कम करने के लिए पाठ्यक्रम को वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए घटाया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने बताया कि कोविड-19 की महामारी के तहत देश व राज्य में लॉकडाऊन के कारण स्कूल भी बंद रहे हैं। इस दौरान कक्षाओं में औपचारिक शिक्षण संभव नहीं हो पाया। हालांकि राज्य सरकार ने प्रतिपूति के लिए ऑनलाइन शिक्षा देने की व्यवस्था की हुई है। राज्य सरकार ने विद्यार्थियों पर मानसिक दबाव कम करने के उद्देश्य से सीबीएसई बोर्ड की तरह हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबंद्घ स्कूलों में भी शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए पाठ्यक्रम को कम किया जाना है।

Ambala Today News : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने लोगों को वितिरत किए चैक, पढिए क्या बोले लोग

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया कि पाठ्यक्रम को कम करने के लिए राज्य सरकार ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड को निर्देश दिए हैं कि एससीईआरटी गुरूग्राम के साथ समन्वय स्थापित करके एक कमेटी का गठन किया जाए तथा इस बारे में कार्रवाई करके एक सप्ताह के अंदर अपना प्रस्ताव पेश करे। उन्होंने बताया कि अब तक 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक ऑनलाइन जितना पाठ्यक्रम पढ़ाया गया है उसको कम किए जाने वाले पाठ्यक्रम में शामिल करने के भी निर्देश दिए गए हैं ताकि अब तक विद्यार्थियों द्वारा पढ़ा हुआ काम आ सके। शिक्षा मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार विद्यार्थियों पर ज्यादा शैक्षणिक भार भी नहीं डालना चाहती और आवश्यक पढ़ाई को जारी रखना चाहती है, इसी कारण 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के पाठ्यक्रम को कम किया जाना है।

Ambala Today News : Syllabus For Students 2020: सीबीएसई (CBSE) ने घटाया 30 % सिलेबस, पढ़िए किस विषय से कौन से हटाए गए चेपटर

यहां हम आपको बता दें कि हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने सीबीएसई की तर्ज पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से भी नौंवी से 12वीं कक्षा तक का सिलेबस कम करने की मांग की है। इसके साथ ही हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा लागू करने के फैसले का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने कहा कि अगले सत्र से बोर्ड परीक्षा लेने व पांचवीं कक्षा के लिए भी बोर्ड परीक्षाएं लागू करने की मांग की है। हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू, महासचिव पवन राणा, प्रांतीय उपप्रधान सौरभ कपूर, संरक्षक तेलूराम रामायणवाला व बलदेव खन्ना ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते प्रदेश के सभी स्कूल 15 मार्च से बंद हैं। आगे भी जल्द खुलने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है।

Ambala Today News : हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने उठाई मांग, सीबीएसई की तर्ज पर हरियाणा शिक्षा बोर्ड भी कम करे नौंवी से 12वीं कक्षा तक का सिलेबस- कुंडू

Leave a Comment

और पढ़ें