अंबाला कवरेज@ अंबाला। आपने अब तक कई की खबरे पढ़ी व सुनी होगी कि किसी के घर, दुकान, फैक्टरी में चोरी हुई है, लेकिन यह खबर इन सभी घटनाओं में से अलग है। हालांकि यहां पर भी चोरी हुई है, लेकिन यह चोरी ना तो किसी के घर, दुकान ओर ना ही किसी की फैक्टरी में हुई है। यह चोरी एक पैलेस में आई बारात में से ढोल चोरी होने की है। अंबाला शहर में पंजाब से बारात आई और बारात में ढोल बजाने वाले का ढोल चोरी हो गया। इसके बाद अंबाला शहर के चौकी नंबर एक में ढोल चोरी होने की शिकायत दी गई। ढोल बजाने वालों ने मांग की गई उनका ढोल चोरी करने वाले को पड़कर उसे सजा दी जाए और उनका ढोल दिलवाया जाए। ambala coverage पढ़िए पूरी खबर: अंबाला में हुई चोरी सब चोरियों से अलग
पुलिस को दी शिकायत में आकाश पुत्र खन्ना राम निवासी गांव मोगा जवाहर नगर जिला मोगा पंजाब के रहने वाला है ओर ढोल बजाने का काम करता है। 6 दिसंबर 2024 को शादी में ढोल की बुकिंग लगाने के लिए अंबाला शहर नवाल्टी रोड स्थित इंपरियल गार्डन में आए हुए थे, लगभग समय 12 बजे के करीब था ओर अपना ढोल साईड में रखकर खाना खाने चला गया। जब मैं खाना खाकर वापिस आया तो ढोल जहां पर मैने रखा था वहां से ढोल गायब मिला। आकाश ने बताया कि इस मामले को लेकर जब मालिक से कैमरे की सीसीटीवी देखने की बात कही तो उसने साफ मना कर दिया हमारी कोई जिम्मेवारी नहीं है। इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड से पता किया तो उसने भी साफ मना कर दिया कि मेरी जिम्मेवारी नहीं है। आकाश ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि जिस किसी ने भी मेरा ढोल चोरी किया है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ओर मुझे ढोल वापिस दिलाया जाए। ambala coverage पढ़िए पूरी खबर: अंबाला में हुई चोरी सब चोरियों से अलग