अमित कुमार
अंबाला कवरेज@ अंबाला/कैथल। अंबाला शहर से बड़े मार्जिन से मेयर उपचुनाव जीतकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से विजई हुई शैलजा संदीप सचदेवा को अंबाला शहर में तो लोगों से पूरा मान सम्मान मिल ही रहा, इसके साथ-साथ हरियाणा के अन्य शहरों में भी उनके नाम की चर्चा है. लोग उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों और बदलाव को तो सराह रहे हैं, साथ ही साथ सामाजिक कार्यों में भी उन्हें बड़े पैमाने पर आमंत्रित किया जा रहा है. इसी कड़ी में राम जन्मोत्सव के दिन पर सेवा संघ कैथल द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अंबाला की मेयर शैलजा संदीप सचदेवा को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया था. शैलजा संदीप सचदेवा और एडवोकेट संदीप सचदेवा आज दोपहर कैथल में इस कार्यक्रम के लिए पहुंचे जहां अंबाला की मेयर का स्वागत बड़ी धूमधाम के साथ किया गया। ambala coverage news पढ़िए खबर:अंबाला की मेयर शैलजा सचदेवा का कैथल यह था कार्यक्रम
अंबाला कवरेज@ अंबाला/कैथल। अंबाला शहर से बड़े मार्जिन से मेयर उपचुनाव जीतकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से विजई हुई शैलजा संदीप सचदेवा को अंबाला शहर में तो लोगों से पूरा मान सम्मान मिल ही रहा, इसके साथ-साथ हरियाणा के अन्य शहरों में भी उनके नाम की चर्चा है. लोग उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों और बदलाव को तो सराह रहे हैं, साथ ही साथ सामाजिक कार्यों में भी उन्हें बड़े पैमाने पर आमंत्रित किया जा रहा है. इसी कड़ी में राम जन्मोत्सव के दिन पर सेवा संघ कैथल द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अंबाला की मेयर शैलजा संदीप सचदेवा को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया था. शैलजा संदीप सचदेवा और एडवोकेट संदीप सचदेवा आज दोपहर कैथल में इस कार्यक्रम के लिए पहुंचे जहां अंबाला की मेयर का स्वागत बड़ी धूमधाम के साथ किया गया। ambala coverage news पढ़िए खबर:अंबाला की मेयर शैलजा सचदेवा का कैथल यह था कार्यक्रम
सेवा संघ कैथल का यह 17 वां सामूहिक विवाह कार्यक्रम कैथल के डोगरा गेट स्थित पंजाबी सेवा सदन में कैथल के प्रसिद्ध समाजसेवी कमल आहूजा जी की अध्यक्षता में हुआ. कैथल से पूर्व विधायक श्री लीला राम,हैफेड हरियाणा के अध्यक्ष कैलाश भगत जी, नगर परिषद कैथल की अध्यक्ष सुरभि गर्ग जी व कैथल के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर डीपी गुप्ता ने कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। शैलजा संदीप सचदेवा ने 12 नव विवाहित जोड़ों को मंगलमय भविष्य की कामना करते हुए अपना आशीर्वाद दिया. आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए शैलजा संदीप सचदेवा ने यह कहा कि उन्हें कैथल आकर बहुत प्रसन्नता हो रही है, वह कैथल की बेटी है और अंबाला की बहू है. सेवा संघ कैथल 17 वर्षों से जरूरतमंद कन्याओं का विवाह करने का काम कर रहा है यह बहुत ही पुण्य का काम है. शैलजा संदीप सचदेवा ने सेवा संघ कैथल के संस्थापक एवं प्रधान डॉक्टर शिव शंकर पाहवा वह सभी कार्यकारिणी सदस्यों का धन्यवाद भी किया कि उन सब ने उन्हें कैथल की पुत्री के रूप में अपना आशीर्वाद दिया और इस कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया। ambala coverage news पढ़िए खबर:अंबाला की मेयर शैलजा सचदेवा का कैथल यह था कार्यक्रम