ambala today news गुलजार, विशाल भारद्वाज और रेखा भारद्वाज ने ‘कुत्ते’ के ग्रैंड म्यूजिकल इवेंट महफिल-ए-खास में किया लाइव परफॉर्म Gulzar, Vishal Bhardwaj and Rekha Bhardwaj perform live at ‘Dog’ grand musical event Mehfil-e-Khas

अम्बाला कवरेज @ मुंबई

आसमान भारद्वाज ‘कुत्ते’ के साथ अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रही हैं, जो एक केपर थ्रिलर है और अब फैन्स इस फिल्म के सिनेमाघरों में लगने का और इंतजार नही कर सकते। ऐसे में फिल्म की रिलीज से पहले फिल्म के मेकर्स ने मुंबई में ‘महफिल-ए-ख़ास’ नाम का एक ग्रैंड म्यूजिकल इवेंट होस्ट किया। इस इवेंट को गीतकार-लेखक वरुण ग्रोवर द्वारा आयोजित किया गया था, जबकि एमी द्वारा इसे होस्ट किया गया था।इस इवेंट में फिल्म की कास्ट- अर्जुन कपूर, तब्बू, नसीरुद्दीन शाह, कोंकणा सेन शर्मा, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान, शार्दुल भारद्वाज से लेकर आसमान भारद्वाज, विशाल भारद्वाज, गुलजार, रेखा भारद्वाज, लव रंजन, अंकुर गर्ग, भूषण कुमार संग टीम के बाकी दूसरे मेंबर्स भी मौजूद नजर आए।इस म्यूजिकल इवेंट में विशाल भारद्वाज, सिंगर रेखा भारद्वाज और लेजेंड्री लिरिसिस्ट गुलजार ने लाइव परफॉर्मेंस दी। Gulzar, Vishal Bhardwaj and Rekha Bhardwaj perform live at ‘Dog’ grand musical event Mehfil-e-Khas

 

ambala coverage 10 january 2023

रेखा भारद्वाज ने इस इवेंट पर फिल्म ‘ओमकारा’ से ‘नमक इश्क का’ गाने पर एक खूबसूरत परफॉर्मेंस पेश किया। वहीं इसके साथ उन्होंने ‘पानी पानी रे’, ‘एक वो दिन’, ‘रोन दो’ जैसे बाकी  गीतों के साथ ‘कुत्ते’ का टाइटल ट्रैक भी गाया।इस इवेंट पर फिल्म के साथ बतौर निर्देशक अपनी शुरूआत करने वाली आसमान भारद्वाज ने अपने डायरेक्टोरियल डेब्यू पर बात की और न्यू एज सिनेमा और विशाल जी, रेखा जी और गुलज़ार साहब की कहानियों पर अपनी राय रखी।विशाल भारद्वाज ने अर्जुन कपूर के लिए फिल्म ‘इश्किया’ का ‘दिल तो बच्चा है जी’ गाना  डेडिकेट किया। तो वहीं राधिका मदान और शार्दुल भारद्वाज ने विशाल जी और रेखा जी से गुजारिश की कि वो फिल्म कमीने के अपने ऑन-टाइम फेवरेट सॉन्ग ‘पहली बार मोहब्बत की है’ गाएं।फिल्म के दो चार्ट-टॉपिंग गाने, ‘फिर धन ते नान’ और ‘आवारा डॉग्स’, दर्शकों द्वारा पहले ही सुने जा चुके हैं। ‘महफिल-ए-खास’ में फिल्म के बाकी गानों की एक्सक्लूसिव स्क्रीनिंग LED पर की गई। नया गाना तेरे साथ भी इस इवेंट का हिस्सा रहा।  Gulzar, Vishal Bhardwaj and Rekha Bhardwaj perform live at ‘Dog’ grand musical event Mehfil-e-Khas

ambala coverage 10 january 2023

 

लव फिल्म्स और विशाल भारद्वाज फिल्म्स के बैनर तले लव रंजन, विशाल भारद्वाज, अंकुर गर्ग और रेखा भारद्वाज द्वारा निर्मित ‘कुत्ते’ गुलशन कुमार और भूषण कुमार की टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत है। फिल्म का संगीत विशाल भारद्वाज का हैं और इसके बोल गुलजार ने लिखे हैं। फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।  Gulzar, Vishal Bhardwaj and Rekha Bhardwaj perform live at ‘Dog’ grand musical event Mehfil-e-Khas

Leave a Comment

और पढ़ें