AMBALA TODAY NEWS : एसजीपीसी गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब में गृहमंत्री विज का अपमान करने पर तुरन्त कार्यवाही करें: शांडिल्य

अम्बाला : एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब में गृहमंत्री अनिल विज का विरोध हुआ व उन्हें अपशब्द कहे गये यह बेहद निंदनीय है l गुरु नानक देव जी के प्रकास उत्सव पर ऐसी हरकत करना अशोभनीय है l गुरु नानक देव जी ने कभी ऐसी शिक्षा नहीं दी कि गुरुद्वारा परिसर में किसी व्यक्ति का विरोध किया जाये l शांडिल्य ने कहा किसान दिल्ली में आन्दोलन कर रहे है जिनका एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व श्री हिन्दू तख़्त पूर्ण समर्थन करता है व किसानों को बातचीत करने के लिए सरकार ने आमंत्रित भी कर दिया है पर अम्बाला में जो राजनीती कुछ लोगों द्वारा की गई है वह निंदनिय है l शांडिल्य ने कहा इस तरह की हरकते भाईचारे को खंडित करने की साजिश है l गृहमंत्री अनिल विज के खिलाफ नारेबाजी कर जहाँ गुरुघर की मर्यादा का उल्लंघन किया गया है l गुरुद्वारा में किया गया कृत्या बेहद शर्मनाक है l शांडिल्य ने शिरोमणि गुरुदारा प्रबन्धक कमेटी व श्री अकाल तख़्त से मांग की है कि गुरुद्वारा में ऐसा कृत्या करने पर कारवाई की जाये l शांडिल्य ने कहा घर आये मेहमान का सम्मान किया जाता है पर 551वें गुरु नानक देव जी प्रकासोत्सव पर विज का अपमान करना शर्मनाक है । शांडिल्य ने कहा गुरु नानक देव जी ने कभी ऐसी शिक्षा नही दी । 
केंद्रीय राज्य मंत्री रत्न लाल कटारिया व अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल का जंडली अंडरब्रिज के उद्घाटन के दौरान कई लोगो ने केंद्रीय मंत्री कटारिया व असीम गोयल का विरोध किया l इस पर वीरेश शांडिल्य ने  कहा विकास कार्यों के उद्घाटन के समय विरोध करने वाले अम्बाला के विकास में अवरोधक बन रहे है l शांडिल्य ने कहा ऐसे लोगों के खिलाफ कारवाई हो l उन्होंने कहा जब देश का किसान दिल्ली बैठा है तो अम्बाला में माहौल खराब क्यों किया जा रहा है l शांडिल्य ने कहा ऐसी साजिशें राजनितिक फायदा लेने के लिए करवाई जा रही है जिससे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा l उन्होंने कहा 40 वर्ष पुरानी मांग को विधायक असीम गोयल ने पूरा करवाया और उसी के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री रत्न लाल कटारिया व विधायक असीम गोयल का विरोध बेहद निंदनीय है l उन्होंने कहा ऐसे लोगो को शर्म करनी चाहिए व किसानो के नाम पर राजनीती नहीं करनी चाहिए l शांडिल्य ने कहा जिस अंडर ब्रिज का आज उद्धघाटन किया गया है वह केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ रत्न लाल कटारिया व असीम गोयल द्वारा तीन बैठकों के बाद हुआ और आज उसी ब्रिज के उद्घाटन में ऐसी हरकत अमान्य है । इसपर जंडली वासियो भी शरारती लोगो के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए ।

Leave a Comment

और पढ़ें