Ambala Today News : इंडियन पब्लिक स्कूल अंबाला के दसवीं के छात्रों ने लहराया सफलता का परचम, रिचिता शर्मा व तरनदीप कौर ने हासिल किए 95 प्रतिशत अंक

10th students of Indian Public School Ambala waved the flag of success

अंबाला (अंबाला कवरेज)। सीबीएसई के 10वीं के परीक्षा परिणामों में इंडियन पब्लिक स्कूल अंबाला के विद्यार्थियों ने अपनी अलग पहचान बनाते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। विद्यालय का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम इस वर्ष भी शत-प्रतिशत व शानदार रहा। स्कूल की डायरेक्टर वसुधा जैन ने छात्रों और शिक्षकों को अनुकरणीय परिणाम के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह सर्वोत्कृष्ट परिणाम छात्रों द्वारा शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन के साथ-साथ लगातार प्रयासों का प्रमाण है। स्कूल के सभी बच्चों ने स्कूल की पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए इस वर्ष भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए स्कूल का नाम रोशन किया। इस अवसर पर स्कूल की रिचिता शर्मा और तरनदीप कौर ने 95.4% अंक प्राप्त करके स्कूल में पहला, जसमीत कौर ने 93.6% के साथ दूसरा, आर्ची चहल ने 93.2% अंक प्राप्त करके तीसरा, भरत सांगवान ने 92.2% अंक प्राप्त करके चौथा और भूमि अग्रवाल ने 91.2% अंक प्राप्त करके पांचवा स्थान प्राप्त किया।

ambala today news सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों को सरकारी स्कूल की फीस जमा करवाने की आवश्यकता नही:शिक्षा मंत्री कंवरपाल

इंडियन पब्लिक स्कूल अंबाला के बच्चों ने इंग्लिश में 99, कंप्यूटर साइंस में 99, गणित में 99, सामाजिक विज्ञान में 95, विज्ञान में 93और हिंदी में 90 उच्चतम अंक प्राप्त करते हुए अपनी योग्यता से सभी को प्रभावित किया। परीक्षा परिणाम आने पर विद्यार्थियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बंपर नंबर देख विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। स्कूल के चेयरमैन रजनीश कुमार जैन, एमडी नीना जैन और डायरेक्टर वसुधा जैन ने उत्कृष्ट परिणाम के लिए बच्चों का हौसला बढ़ाया और इसी प्रकार परिश्रम करते रहने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के चेयरमैन रजनीश कुमार जैन ने उत्कृष्ट परिणाम हेतु छात्रों, प्राध्यापकों और अभिभावकों को बधाई देकर भविष्य में गतिशील रहने की शुभकामनाएं दी।

Ambala Today News : हरियाणा राज्य के सभी स्कूलों में 26 जुलाई 2020 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा -शिक्षा मंत्री

Leave a Comment

और पढ़ें